सिंगरौली में पहुंचे मंत्री श्री पटेल ने क्या कहा जाने,वही समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय कोरोना से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने का अभियान चलायें . मंत्री श्री पटेल

सिंगरौली में पहुंचे मंत्री श्री पटेल ने क्या कहा जाने,वही समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय  कोरोना से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने का अभियान चलायें . मंत्री श्री पटेल

संवाददाता धर्मेन्द्र शाह



हर व्यक्ति अपने तथा परिवार की सुरक्षा के लिये मास्क अवश्य लगायें . मंत्री श्री राम खेलावन पटेल

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़/ सिंगरौली 17 अप्रैल 2021/पिछड़ावर्ग अल्पसंख्यक कल्याण तथा ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल को सिंगरौली जिले में कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री श्री पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा पीड़ितों के उपचार व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने का अभियान चलायें। यदि हर व्यक्ति घर से बाहर निकलते समय अच्छे किस्म के मास्क का उपयोग करे तो कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। हर व्यक्ति अपने तथा अपने परिवार के सुरक्षा के लिये मास्क अवश्य लगाये। जिले में कोरोना संक्रमितों के उपचार की पर्याप्त व्यवस्थायें हैं। इन्हें बेहतर करने के लिये लगातार प्रयास करें।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के पूरे वार्डो एवं ग्राम पंचायतो मे जन जागरूकता अभियान चलाया जाये। उन्होने कहा कि लोगो को समझाये कि अति आवश्यक कार्य हो तभी घर से निकले।उन्होने कहा कि मास्क ना लगाने वालो के उपर जुर्माना करे किंतु मारपीट बिलकुल ना करे। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियो को होम क्वारेनटाईन कराये उन्होने कहा कि जिनके आवासो मे क्वारेटाईन होने की व्यवस्था नही है उन्हे संस्थागत कोविड सेटरो मे क्वारेनटाईन कराये ।इन स्थान पर पेयजल भोजन विद्युत व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया जाये। उन्होने कहा कि होम क्वारेनटाईन व्यक्तियो से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्रति दिन ली जाये।तथा अवाश्यकता अनुसार उन्हे चिकित्सकीय सुविधा उपलंब्ध कराई जाये।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि एनसीएल एनटीपीसी मे एक एक सीटी स्केन मशीन है उसमे से एक पाजीटिव केश के मरीजो के लिए रिर्जव रखी जाये।तथा सम्मानित विधायको के माग के अनुसार आरटी.पीसीआर टेस्ट जो रीवा मे जॉच के लिए भेजा जा रहा है यदि स्थानीय स्तर पर इस मशीन से जॉच करने वाले चिकित्सक स्टाफ उपलंब्ध हो सके तो जॉच करने वाली मशीन उपलंब्ध करा दी जायेगी। मंत्री श्री पटेल ने जिले के नागरिको से आग्रह किया कि त्योहारो को अपने घरो मे मनाये निश्चित ही सभी के सहयोग से इस कोराना संक्रमण की चैन को तोड़ने मे कामयाब होगे।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोरोना के उपचार के लिये यदि किसी दवाए उपकरण अथवा अन्य संसाधनों की आवश्यकता है तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उसका प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत कर दें। ताकि आवश्यक व्यवस्थायें समय पर सुनिश्चित की जा सके। कोरोना पीड़ितों के उपचार में किसी तरह की कमी नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि 22 अप्रैल को पुनः जिल स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित कर करोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुये कोरोना कर्फ्यू को आगे बड़ाने का निर्णय लिया जायेगा। बैठक में विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू वैश्य ने कहा कि जिला चिकित्सालय मे सीटी स्केन मशीन एवं एक सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेश की आवश्यकता है जिसकी व्यवस्था कराया जाना उचित होगा। विवाह तथा अन्य समारोहों में केवल निर्धारित संख्या में ही लोग शामिल हों। इसकी कड़ी निगरानी की जाय। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करें। परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति में विवाह संपन्न करायें। वही बैठक मे उपस्थित देवसर विधायक श्री सुभाष बर्मा एवं चितरंगी विधायक श्री अमर सिंह ने कहा कि रीवा टेस्ट के लिए जो सैम्पल जॉच के लिए भेजे जा रहे है उनकी रिपोर्ट आने मे समय लगता है इसके लिए जिले मे जॉच करने की मशीन सहित अन्य उपकरण स्टाफ मुहैया कराया जाये। ताकि समय पर जॉच कर उपचार सुरू किया जा सके।

बैठक में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना प्रभारी मंत्री सहित जन प्रतिनिधियो को स्वागत करते हुये बताया कि जिले में उपचार के लिये 746 बेड उपलब्ध हैं। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में 100 तथा कल्याण मण्डपम जयंत मे 100 बेडों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भी अमलोरी सिंगरौली एवं अन्य आवश्यक स्थलो पर व्यवस्था की गई है। जिले में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के प्रकरण शहरी क्षेत्र में हैं। उन्होने बताया कि जिले मे आक्सीजन की पर्याप…

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image