फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से भूमि की रजिस्ट्री कराने वाले 04 आरोपियों को सरई पुलिस ने किया गिरफ्तार धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे
जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ विवेक पांडेय की लाइव रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़ सिंगरौली (सरई) पूरे प्रकरण के संबंध में सरई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक बृजमोहन साकेत पिता नाथू साकेत उम्र 55 वर्ष साकिब बाघाडीह थाना बरगवां जिला सिंगरौली के द्वारा प्रस्तुत शिकायत पत्र कि जाँच मौके से की गई !
विवेचना के दौरान जाँच में पाया गया कि आवेदक के पट्टे की आराजी क्रमांक 312 रकवा 3,62 हेक्टेयर भूमि 2016 मे ज्ञान प्रसाद वर्मा पिता रामप्यारे वर्मा निवासी ग्राम नवानगर , बृजेश कुमार , महेन्द्र कुमार पिता शंकर प्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम माजनकला थाना नवानगर तथा उपरोक्त आराजी का अंशभाग वर्ष 2017 मे सोनू गुप्ता , दिपांश गुमा पिता सुनील गणा निवासी ग्राम नवानगर , गगन कुमार वर्मा पिता ज्ञान प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम नवानगर एवं पिन्टूलाल पिता नरेश कुशवाहा निवासी ग्राम नवानगर को अनावेदकगणों द्वारा उपरोक्त आराजी की फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार कर सम्मन साकेत की ऋण पुस्तिका में फर्जी फोटो चस्पा कर उपरोक्त लोगो को फर्जी तरीके से भूमि की रजिस्ट्री एवं नामांतरण कराई गई है । सम्पूर्ण जाँच पर अनावेदको के द्वारा धारा 419,420,467,468,471.34 भा.द.वि. का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना सरई में अपराध क्रमांक 379/2021- 419,420,467,468.471.34 भा.द.वि. पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया!!
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अनिल सोनकर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) देवसर श्रीमान आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु पृथक - पृथक पुलिस टीमो का गठन किया जाकर संभावित स्थानो पर दबिश दी गई जो आरोपीगण (1) दिनेश कुमार साकेत पिता बृजमोहन साकेत, (2) उमेश साकेत पिता बृजमोहन साकेत निवासी बाघाडीह थाना बरगवां, (3) सम्मान साकेत पिता केवल साकेत सभी निवासी ग्राम कुकरांव थाना सरई, (4) राजकुमार पिता कुबेर साकेत निवासी ग्राम कचनी मौहरिया टोला थाना बैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) के दस्तयाब हुये* जिन्हे गिरफ्तारी की जानकारी देते हुये गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है*!!
महत्वपूर्ण भूमिका
इस पूरे कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर श्रीमान आशुतोष द्विवेदी , निरीक्षक संतोष तिवारी , उप निरीक्षक सम्पत तिवारी , सउनि शिवनाथ प्रजापति , सउनि जे.पी. गुप्ता , आर रविशंकर लिन 10 की महत्वपूर्ण भूमिका रही!