बिजली विभाग की कार्यशैली में सुधार नहीं आये दिन होने वाली शार्टसर्किट से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

बिजली विभाग की कार्यशैली में सुधार नहीं आये दिन होने वाली शार्टसर्किट से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

सवाददाता सुजीत कुमार



मौदहा हमीरपुर।विद्युत विभाग द्वारा केबल बदलने के नाम पर डाली जा रही घटिया केबल और कछुआ गति से होने वाले काम के चलते आयेदिन होने वाली शार्टसर्किट से ग्रामीणों के घरों में आग लग जाती है हालांकि इसके पहले भी हुई घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौदहा कपसा मार्ग पर जाम लगा दिया था लेकिन फिर भी बिजली विभाग की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ है।



बुद्धवार रात हुई शार्टसर्किट से गांव के रामकरण कुश्वाहा और हीरालाल पाल के घरों में आग लग गई जबकि रामाकरण के जानवरों को भी खतरा उत्पन्न हो गया था।लेकिन किसी तरह से ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।



घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के सुधीर सिंह के नेतृत्व गुरुवार की सुबह मौदहा बांदा मार्ग पर जाम लगा दिया।जबकि इसके पहले भी लगभग दो माह पहले भी आयेदिन होने वाली ऐसी ही घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था जिसे काफी आश्वासन के बाद खुलवाया गया था।सूचना पर पहूंचे कोतवाली प्रभारी तारा सिंह पटेल ने काफी मान मनव्वल के बाद जाम खुलवाया।जबकि उक्त मामले में उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही जेई को मौके पर भेजा गया है।बाकी क्या मामला है अभी सही तरीके से जानकारी नहीं है।जानकारी होते ही बताया जायेगा और अगर उनकी समस्या सही है तो उसका समाधान करने का प्रयास विभाग द्वारा किया जायेगा।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image