सिंगरौली चिटफंड कंपनियों और रेत माफिया पर सख्त कार्रवाई करें-कलेक्टर

सिंगरौली चिटफंड कंपनियों और रेत माफिया पर करें सख्त कार्रवाई -कलेक्टर

आर वी न्यूज़ जिला संवाददाता प्रदीप शाह



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS)ब्यरो न्यूज़/सिंगरौली 10 मार्च 2021/सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख आम जनता द्वारा दिए गए आवेदनों का त्वरित निराकरण करें तथा आवेदकों को निराकरण से अवगत कराएं। चिटफंड कंपनियों, डीजल, पेट्रोल, खाद्य सामग्री, शराब एवं रेत माफियाओं के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियो सहित विभागीय अधिकारियो को दिये गये है। 



कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख, खंड स्तर एवं ग्रामीण स्तर पर पदस्थ मैदानी अमले को सक्रिय कर उनसे विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। साथ ही शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के लिए प्रकरण तैयार कराये। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्रों के पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं।



​मछली पालन तथा पशु चिकित्सा विभाग किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड बनवाएं।  उन्होने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों को ई-आफिस मे तब्दील करें। भौतिक रूप से पत्र व्यवहार करने के बजाए ई-मेल के माध्यम से कार्रवाई करें। श्रम विभाग उन्नाति पोर्टल के बारे में मैदानी स्तर पर व्यापक प्रचार कराएं। प्रधानमंत्री स्वनिधि कार्यक्रम के तहत ’मैं भी डिजिटल’ का प्रचार-प्रसार कराएं तथा  बैको लंबित पात्र हितग्राहियो के प्रकरणो का निराकरण कराकर उन्हे लाभ दिलाया जाना सुनिश्चितकरे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पुलिस के सहयोग से गुंडे माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई शासकीय भूमि को मुक्त कराएं। चिटफंड कंपनियों, डीजल, पेट्रोल, खाद्य सामग्री, शराब एवं रेत माफियाओं के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर लगातार सख्त कार्रवाई करें।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image