कोलकाता पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी
पश्चिम बंगाल प्रदेश ब्यूरो चीफ निशा शर्मा की रिपोर्ट
कोलकाता :- Star Campaigners Of Indian National Congress For West Bengal पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। शुक्रवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस द्वारा अपने स्टार प्रचारकों की सूची इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को सौंपी गई।
यहां बता देना जरूरी है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया गांधी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद अजहरूद्दीन को भी स्टार प्रचारकों की सूची में रखा गया है। कांग्रेस ने कुल 30 नेताओं को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है।