जौनपुर। पांच लाख के गहनों सहित चार हजार नगद ले उड़े चोर,रामपुर थाना क्षेत्र के गोरापट्टी की घटना
सवांददाता मुहम्मद आरिफ जौनपुर
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के गोरापट्टी डेरा में सोमवार की रात शौचालय की छत के रास्ते चढ़े चोरों ने एक घर से पांच लाख के गहनों सहित चार हजार नगद उड़ा दिए।
स्थानीय थाना क्षेत्र के गोरापट्टी डेरा निवासी संजीव कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह सपरिवार घर में सोए हुए थे, बीती रात उनके घर के बाहर दीवाल से सटी शौचालय की छत से मकान की छत पर चढ़ सीढ़ी से नीचे उतर कर घर के अंदर कमरों का ताला तोड़कर तीन लोहे की पेटी ,एक अटैची एक, हैंडबैग घर के गैलरी के दरवाजे से लगभग 100 मीटर दूर ले जाकर उसमें रखे एक हार ,चार चूड़ी, एक चैन, एक मंगलसूत्र, 3 लाकेट, एक कान की बाली और चार हजार रूपए नगद सहित लगभग पांच लाख का सामान ले उड़े। सुबह जब लगभग 6:30 बजे घर की महिलाओं की नींद खुली तो घर के कमरों के टूटे ताले देख कर हतप्रभ रह गए ।खोजबीन के बाद घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर अटैची और लोहे के बक्से खाली मिले, उसमें रखे सारे सामान चोर ले जा चुके थे। पीड़ित ने डायल 112 को सूचना दी, मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी कर थाने पर जाने सलाह दी। पीड़ित संजीव कुमार सिंह ने रामपुर थाने में तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई। इस ठंड के मौसम में क्षेत्र में हो रही चोरियो से आमजन त्रस्त और भयग्रस्त के वातावरण में जीने को मजबूर हो गया है।