चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर पहली बार मैं सिंगरौली आया हूं अपनी जनता को घुटने टेककर प्रणाम करता हूं: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

 

चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर पहली बार मैं सिंगरौली आया हूं इसलिए दोनों हाथ जोड़कर अपनी भगवान, अपनी जनता को घुटने टेककर प्रणाम करता हूं: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान




 








चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर पहली बार मैं सिंगरौली आया हूं इसलिए दोनों हाथ जोड़कर अपनी भगवान, अपनी जनता को घुटने टेककर प्रणाम करता हूं: 

जनता के सामने एक बार नहीं बल्कि एक लाख बार घुटने टेकेगा शिवराज,सिंगरौली की धरती पर पहुंचे मामा शिवराज ,कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

सिंगरौली

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने तय शेड्यूल के मुताबिक दिन शानिवार को लगभग 1बजे बैढ़न के बिलौंजी स्थित एनसीएल ग्राउंड में पहुंचे जहां उनकी अगुवानी  सिंगरौली जिले के सभी भाजपा के विधायक ,सांसद, व पदाधिकारियों द्वारा जोरदार तरीके से किया गया ।पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम सबसे पहले गनियारी स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और वहां के पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात देते हुए आवास की चाबी सौंपी जिसको पाकर सभी लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।चूंकि प्रदेश के मुखिया भोपाल से ही पड़ रहे कोहरे की वजह से जल्दी नही निकल सके और उनको सिंगरौली की धरती पर आने में विलंब हो गया जिसके वजह से कार्यक्रम को थोड़ा शार्ट किया गया क्योंकि यहाँ के कार्यक्रम के बाद उनको ब्यौहारी में भी जाना था । बिलौंजी के एनसीएल ग्राउंड पर  मंच पर पहुंचते ही शिवराज सिंह चौहान ने वहां सबसे पहले पांच कन्याओं का पूजन किया इसके बाद कई परियोजनाओं का मंच से ही रिमोट कंट्रोल के माध्यम से वर्चुअल शिलान्यास किया इसके बाद स्वागत भाषण का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसकी शुरुआत सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैस ने की


गुंडे बदमाशों के लिए बज्र से ज्यादा कठोर हूं


"मैं जनता के लिए फूल से भी ज्यादा कोमल और माफियाओं, गुंडों, बदमाशों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हूं। मैं ऐसे लोगों को साफ चेतावनी देता हूं कि मध्यप्रदेश को छोड़ दो, नहीं तो मैं तुम्हें नहीं छोड़ूंगा।"


लव जिहाद करने वालों की खैर नहीं


"बेटियों को बहला-फुसलाकर या जोर-जबरदस्ती से धर्मांतरण करवाने और उनकी जिंदगी को खराब करने वालों के खिलाफ हमने कानून बनाया है। ऐसे नराधमों को जेल में डाल दिया जायेगा। ऐसे कुत्सित विचार वाले नहीं बचेंगे।


जब तक टीकाकरण पूरा ना हो जाये लापरवाही ना बरतें


माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने अद्भुत लड़ाई लड़ी,आज से टीकाकरण भी प्रारम्भ हो गया है। आप सबसे आग्रह है कि जब तक टीकाकरण पूरा न हो जाये, तब तक मास्क लगाना न भूलियेगा।

 

कोरोना काल में किसानों को समस्या नहीं होने दी


"मेरे बहनों और भाइयों, हमने कोरोना काल में 1 रुपये प्रति किलो की दर से गेहूँ और चावल तो दिए ही, साथ ही करोड़ों गरीबों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराया। हमने किसानों को भी कोई समस्या नहीं आने दी। सभी को लाभ दिया।" 


विकास कार्य के लिए रू. 873 करोड़ की स्वीकृति


आज मैं सिंगरौली आया हूँ नगर और ज़िले के विकास की योजना बनाने हमने सिंगरौली को सिंगापुर जैसा बनाने का निर्णय लिया था, काम तेज़ी से जारी है रु. 873 करोड़ के विकासकार्य स्वीकृत कर रहे हैं, जिससे यहाँ समुचित विकास हो सके।


 दो साल अंदर हर घर में नल से पानी पहुचाएंगे

"दो साल के बाद किसी भी बहन या बेटी को हैण्डपंप से पानी नहीं भरने दूंगा। सभी के घरों में नल से पीने का पानी पहुँचवाऊंगा। इसका काम भी तेजी से चालू है। कांग्रेस ने तो संबल सहित जनकल्याण की सभी योजनाएँ बंद कर दी थी।

 मेरे गरीब बहनों-भाइयों, सभी योजनाएँ हम पुनः प्रारम्भ कर रहे हैं। कमलनाथ जी ने तो बेटियों के साथ ही छल किया। उनसे रु. 51 हज़ार देने का वादा किया और निभाया ही नहीं।"

2024 तक गरीब को पक्का मकान और 75% स्थानीय लोगों को रोजगार

वर्ष 2024 के बाद किसी भी गरीब को बिना पक्के मकान के नहीं रहने देंगे। एक-एक गरीब नागरिक को रहने के लिए घर दिया जाएगा। जिनकी ज़मीन उद्योगों की स्थापना के कारण गई हैं,उन्हें पूरा हक़ और अधिकार दिलवाऊंगा। हर महीने इसकी समीक्षा करूंगा। उद्योगों में 75% रोज़गार स्थानीय युवाओं को दिया जाएगा। माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना सिंगरौली में की जाएगी। मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। इसके साथ ही आधुनिक आईटीआई की स्थापना भी की जाएगी, जिसमें हम युवाओं को ट्रेनिंग देंगे।

हर महीने रोजगार मेला लगाया जायेगा

हर महीने रोज़गार मेला लगाया जाएगा जिससे मेरे सभी युवा साथियों को रोज़गार मिलेगा। रोज़गार के साथ ही हम स्वरोज़गार पर भी ध्यान दे रहे हैं। मेरे सभी पथ विक्रेताओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें बिना ब्याज़ का रु. 10,000 का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। मेरे बेटे-बेटियों तुम पढ़ने में तेज हो, मेधावी हो और माता-पिता की आय कम हो, तो चिंता मत करना। तुम्हारे सपनों को साकार करने में धन के अभाव को बाधा नहीं बनने दूंगा। तुम्हारी मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम की फीस मैं भरवाऊंगा

सिंगरौली नशे की आदत लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, हमने मध्यप्रदेश की धरती पर उसके लिए कानून बनाया। मां-बेटी के सम्मान के साथ खेलने वालों के खिलाफ हमने कानून बनाया है। बहनों का अपमान किसी को करने नहीं देंगे। इसके लिए हमने धर्म स्वातंत्र्य कानून बनाया है।


फसलबीमा के पैसे हमने चार हजार छह सौ करोड़ रूपये किसानों के खाते में डलवाये हैं। मेरे सिंगरौली जिले के भाई-बहनों मैंने जिला बनने के समय कहा था कि सिंगरौली को सिंगापुर बनाएंगे। आज सिंगरौली के लिये 873 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को स्वीकृत कर रहे हैं।

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हैंडपंप से मेरी बहनों को पानी नहीं भरने देंगे। आज से दो साल के अंदर ही हर घर तक पीने का पानी नल के द्वारा पहुंचेगा।

 हमने संबल योजना की फिर से शुरूआत की। संबल योजना में हमने तय किया कि हर गरीब के बेटा-बेटियों की फीस भरवाएंगे। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के पहले 4 हजार रूपये प्रसव के बाद 12 बजार रूपए दिए जा रहे हैं।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image