सिंगरौली मुख्यमंत्री जी के आगमन हेतु तैयार किये जाने वाले सभा स्थल सहित हेलीपैड व्यवस्था का किये निरीक्षण
संवाददाता धर्मेन्द्र शाह
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज/ ग्राउन्ड बिलौजी पहुचे कलेक्टर पुलिस अधीक्षक
मुख्यमंत्री जी के आगमन हेतु तैयार किये जाने वाले सभा स्थल सहित हेलीपैड व्यवस्था का किये निरीक्षण ,सिंगरौली 11 जनवरी 2021/माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन का जिले मे आगमन 16 जनवरी को प्रस्तावित है जिसके तहत कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुचकर मंच व्यवस्था, सभा स्थल सहित हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियो को समय सीमा के अंदर समस्त कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिये गयें। साथ ही वाहन पार्किग की व्यवस्था सहित विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि के संबंध मे जानकारी ली गई। सभा स्थल पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, निगमायुक्त आरपी सिंह सहित जिले के अधिकारी गण उपस्थित रहे।