निगरी चौकी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का किया पर्दाफाश, आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया 3 लाख 50 हजार का मशरुका भी बरामद

 जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति


मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी ब्यूरो न्यूज़/निगरी पुलिस ने जेपी पावर प्लांट में डकैती कीयोजना बना रहे 8 शातिर आरोपियों को समय रहते धर दबोचा। यह सभी आरोपी कल देर रात ग्राम नगरी के गैस गोदाम के समीप पहाड़ी के नीचे छुपे बैठे थे और पावर प्लांट में सेंधमारी कर डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने पूर्व में निगरी पावर प्लांट के टाउनशिप में उधानिकी विभाग के स्टोर रूम में चोरी की बात भी कबूली। जिसके आधार पर पुलिस ने वहां से चोरी गया करीब तीन लाख 50 हजार का मशरुका भी बरामद कर लिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार निगरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीतला यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि शनिवार रविवार की दरमियानी रात करीब एक दर्जन लोग ग्राम नगरी के गैस गोदाम के समीप पहाड़ी के नीचे बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं। इसकी सूचना उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन एवं एसडीओपी देवसर आशुतोष द्विवेदी एवं सरई प्रभारी संतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन पर निगरी चौकी प्रभारी शीतला यादव द्वारा तीन अलग टीमें बनाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रेड की गई। जहां उन्होंने आरोपी उदय सिंह पिता सूर्यबली सिंह, रघुवंश उर्फ लाला पिता रामलाल विश्वकर्मा, राजू पिता रामाधार विश्वकर्मा, शैलेंद्र पिता राम अभिलाष साहू, जयप्रकाश पिता रामशरण साहू, विनीत सिंह पिता चंद्र प्रताप सिंह, सुखसेन केवट पिता मिश्रीलाल केवट एवं अशोक उर्फ शेरू पिता वंशबहादुर सिंह सभी निवासी नगरी थाना सरई को धारदार असलहे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को उनके पास से 2 धारदार तलवार 2 बका, 2 कुल्हाड़ी, 1 सब्बल तथा 1 डंडा भी बरामद हुआ।

एक दिन पूर्व जेपी पावर प्लांट में चोरी की घटना भी घटित हुई थी। जिसके बाद फरियादी रूद्रमणि पिता रुस्तम सिंह उम्र 45 वर्ष साकिन जेपी पावर प्लांट निगरी ने चौकी में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, जिसकी पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही थी। प्लांट में हुई चोरी की घटना का शक होने पर पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात जेपी पावर प्लांट के टाउनशिप में उद्यानिकी विभाग के स्टोर रूम की छत की सीट तोड़कर वहां रखा मशीन उपकरण, कृषि उपकरण, घरेलू सामान एवं मोटर पंप की चोरी की बात भी स्वीकार की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वहां से चोरी गया करीब 3 लाख 50,000 का मशरुका भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को अपराध क्रमांक 36/21 धारा 457, 380 भादवी एवं अपराध क्रमांक 37/21 धारा 399, 400, 402 भादवि एवं 25(1)(बी) आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आज पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 

इस पूरी कार्यवाही में सरई निरीक्षक 

संतोष तिवारी, निगरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीतला यादव, सहायक उपनिरीक्षक विनोद सिंह, आर बी वर्मा, मोहन पाण्डिया, प्रधान आरक्षक सुरजन सिंह, राम लल्लू पांडे दीपनारायण, आरक्षक केशव सिंह, दिलीप तिवारी, धर्मेंद्र श्रीवास, राजेश प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image