वाहन चेकिंग के दौरान युवक ने की यातायात प्रभारी से अभद्रता,पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में, बाइक रोकने को लेकर की बद्तमीजी
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद ;वाहन चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी व उनके सिपाहियों ने जब बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो एक युवक ने अभद्रता कर दी। इस बात से नाराज पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और उसे कोतवाली भेज दिया जहां शहर कोतवाल ने उसकी फटकार लगाई।
विवरण के अनुसार आज यातायात प्रभारी देवेश कुमार अपनी टीम के साथ ढिलावल तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। उसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस से बचकर निकल गया। पीछे से आये बाइक सवार जयवीर पुत्र रणवीर को पुलिस ने रोक लिया। जिस पर जयवीर ने यातायात प्रभारी देवेश कुमार के साथ अभद्रता कर दी और गलत भाषा में उन्हें उल्टा-सीधा कहा। इस बात से नाराज पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया जहां शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डे ने युवक जयवीर की जमकर फटकार लगाई। समाचार लिखे जाने तक जयवीर पुलिस हिरासत में था।