सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- वन चौकी चौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत सिंगाही चंद्रिका शाह पिता भगवंत शाह के कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत हो गई कुएं की गहराई लगभग 25 फीट है अर्ध रात्रि में घूमते समय लकड़बग्घा कुएं में गिर गया बरसात की वजह से कुएं में अधिक मात्रा में जलभराव था कुएं में पानी लगभग 20 फीट खड़ा था लकड़बग्घा कुएं में गिरने के बाद अपने आप को काफी बचाने का प्रयास किया कुए के दीवाल में नाखून के निशान हैं लेकिन जंगली जानवर को कुएं में सहारा नहीं मिल पाया तैराकी के बाद लकड़बग्घा थक गया और कुएं में डूब गया।
मौके में पहुंचे वनरक्षक चौकीदार
सुबह सूचना के बाद वनरक्षक अखिलेश शुक्ला अपने आधा दर्जन चौकीदारों के साथ पहुंचकर कुएं में रस्सी और देसी कांटा के माध्यम से कुएं में डूबे हुए लकड़बग्घे को बाहर निकाला गया स्थल पंचनामा के बाद लकड़बग्घे के शव का अंत्य परीक्षण कराकर जंगल विभाग ने अंतिम संस्कार किया।