शानदार पुलिसिंग: शहर कोतवाली पुलिस ने एसएचओ वेदप्रकाश पाण्डे के निर्देशन में लाखों की चोरी का किया भण्डाफोड़
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
आईटीआई चैकी इंचार्ज रवीन्द्र निषाद ने आरोपी को 24 घंटे में दबोचा
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद ; हौसला बुलन्द चोरों पर कहर बनकर टूट रही शहर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लाखों की चोरी कर न केवल खुलासा कर माल बरामदगी की बल्कि आरोपी चोर को भी धर दबोचा। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, क्षेत्राधिकारी नगर मन्नीलाल गौड ने शहर कोतवाल व आईटीआई चैकी इंचार्ज की जमकर प्रशंसा की। बरामद आभूषण व नगदी गृह स्वामी को सौंपने के बाद पुलिस ने पकड़े गये युवक को आज जेल भेज दिया।
बीती 7 अक्टूबर की देर रात शहर कोतवाली के गांव पपियापुर निवासी हंसराम वर्मा पुत्र कंुअर सिंह वर्मा के घर से लाखों के आभूषण और नगदी चोरी हो गये थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे आईटीआई चैकी इंचार्ज रवीन्द्र निषाद ने यहां गहनता से पड़ताल की। शहर कोतवाली पुलिस ने शान मोहम्मद उर्फ बाबू पुत्र लाल मोहम्मद निवासी पपियापुर को सेंट्रल जेल थाना क्षेत्र से आज सुबह 10 बजे माल सहित धर दबोचा। पुलिस को युवक के पास से 49 हजार नगद, एक सोने की चैन व पैंडल, दो अंगूठी, एक जोड़ा कान के झाले, दो टाॅप्स, एक अंगूठी बरामद हुई। अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार व सीओ सिटी एमएल गौड ने गिरफ्तार करने वाले जाबांज सब इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार व उनके हमराही श्यामवीर सिंह, पवन कुमार, करतार सिंह सहित शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डे की प्रशंसा की है।