सफाई मजदूर संघ ने जुलूस निकाल दोषियों की फांसी की उठाई मांग संदिग्ध अधिकारियों को भी मिले कठोर सजा, हाथरस की बेटी को न्याय के लिए सडकों पर बाल्मीकि समाज

सफाई मजदूर संघ ने जुलूस निकाल दोषियों की फांसी की उठाई मांग संदिग्ध अधिकारियों को भी मिले कठोर सजा, हाथरस की बेटी को न्याय के लिए सडकों पर बाल्मीकि समाज


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज-फर्रूखाबाद ; हाथरस में बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुए अमानसिक कार्य एवं उनकी निर्ममता पूर्वक हत्या के विरोध मंे स्थानीय बाल्मीकि समाज में काफी रोष व्याप्त है। पिछले दो दिनों से सफाई मजदूर संघ व अन्य संगठनों के लोग टाउनहाल पर धरना दिये रहे व नारेबाजी की।
वही आज जुलूस टाउनहाल से ही जुलूस निकालकर शहर में होते हुए मुख्यालय गये। जहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें हाथरस की घटना के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उन्हें फांसी की सजा दिये जाने की मांग की। वहीं बाल्मीकि समाज के आक्रोशित सदस्यों ने घटना में लीपा पोती में लगे प्रशासनिक अधिकारियांे र्को भी कठोर दण्ड दिये जाने की मांग की। मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया कि अन्याय एवं शारीरिक प्रताणना से पीडित बहन मनीषा के हत्यारांे को फांसी दी जाये और प्रशासनिक अधिकारी घटना की लीपापोती में लगे है। उन्हंे रेखांकित कर कठोर दण्ड दिये। ताकि लोगांे के जीने का अधिकार सुरक्षित रह सके और हाथरस की बेटी को न्याय मिल सके। मांग की गई कि दोषी पुलिसकर्मियों को भी उतनी ही सजा मिले जितनी आरोपियों को क्योंकि उन्होंने दिवंगत बेटी के परिजनों की बगैर मर्जी शव का देर रात अंतिम संस्कार कर दिया।
जुलूस टाउनहाल से शुरू हुआ। सफाई कर्मचारी संघ एवं अखिल भारतीय बाल्मीकि समाज के लोग सडकांे पर उतरे और उत्पीडन के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष विनोद बाल्मीकि की अगुआई में निकाले गये जुलूस में हरिओम बाल्मीकि, अजय बाल्मीकि सहित सैकडों की तादात में बाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image