फर्रुखाबाद आरोपियों को कचहरी ले जा रहे होमगार्ड की टैम्पो पलटने से मौत, दो होमगार्ड व तीनों आरोपी घायल चालक टैम्पो छोड हुआ फरार
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
तांगे की चपेट में आकर पलटा टैम्पो, छोटी जेल से चंद कदमों की दूरी पर हुई घटना
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज-फर्रूखाबाद ; शांतिभंग के आरोपियों कचहरी में पेश करने जा रहे होमगार्ड की टैम्पों पलट जाने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सवार दो अन्य होमगार्ड व तीनों आरोपियों के छुटमुट चोटें आई है। उन्होने अपना प्राथमिक उपचार कराया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर लिस मौके पर पहुंच गई। उधर घटना को अंजाम देकर चालक टैम्पों छोडकर फरार हो गया।विवरण के अनुसार भोला नगला कमालगंज में रह रहा होमगार्ड राम रतन थाना कमालगंज में तैनात था। वह आज होमगार्ड राजेन्द्र व नीतेस के साथ शांतिभंग के आरोपी दिनेश, उमेश पुत्रगण जाहूलाल व विनीत पुत्र सोनेलाल निवासीगण बझेरा मलिकपुर कमालगंज को कचहरी मंे पेश करने के लिए ले जा रहे थे। सभी लोग एक टैम्पों से कमालगंज थाने से निकले और जैसे ही टैम्पो छोटी जेल के निकट पहुंचा वहां तांगे की चपेट में आकर टैम्पो पलट गया। जिसमें होमगार्ड राम रतन की मौके पर ही मौत हो गई। व अन्य सभी लोगों के चोटें आई है। घटना होने के बाद चालक टैम्पो छोडकर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी होेने पर थानाध्यक्ष कमालगंज अजय नारायण सिंह मौके पर पहुच गये। पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल पहुंचाया और घायलों का उपचार कराया।