पटवारी के लापरवाही ने 9 वर्षीय नाबालिग बच्चे को 248 के तहत नोटिस भेज बना दिया आरोपी। नोटिस का पालन करते हुए नाबालिक बच्चा तहसील में हुआ उपस्थित
आर वी न्यूज़ लाइव संवाददाता- धर्मेंद्र कुमार शाह
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़-सिंगरौली - तहसील सरई के राजस्व विभाग की एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे 9 वर्षीय नाबालिग बच्चे पे 248 के तहत नोटिस भेजा गया। नोटिस का पालन करते हुए नाबालिक बच्चा तहसील सरई में उपस्थित हुआ। बताया गया के नाबालिग पर सड़क अतिक्रमण का आरोप लगाया गया था।
यह मामला ग्राम बजौडी के पटवारी हल्का का बताया जा रहा है जिसमें पटवारी की लापरवाही बताई जा रही है।तहसीलदार के संज्ञान में जब मामला आया तो तहसीलदार ने नोटिस को रद्द करते हुए हल्का पटवारी को जवाब प्रस्तुत करने की बात कही है।