लंघाडोल पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते 2 को पकड़ा,भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त 

लंघाडोल पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते 2 को पकड़ा,भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त 


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़/लंघाडोल पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करते 2 तस्करों को पकड़ा है, जिनके पास से भारी मात्रा में शराब जप्त की गई है। बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से शराब की अवैध तस्करी करने जा रहे थे की पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार लंघाडोल थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक को कस्बा भ्रमण के दौरान यह सूचना मिली थी एक नीले रंग की होंडा लीवो में 2 व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर झलरी की तरफ आ रहे हैं। जिसकी सूचना उन्होंने उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन एवं एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उदयचंद करिहार द्वारा टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर मोटरसाइकिल चालक मनीष कुमार बसोर पिता जगदीश प्रसाद बसोर उम्र 20 वर्ष निवासी लामीदह थाना सरई तथा बसंत कुमार बसोर पिता गोविंद बसोर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गुरमटिया चौकी तिनगुड़ी थाना सरई को धर दबोचा। पुलिस को उनके मोटरसाइकिल से 7 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब बरामद हुई, जिसमें कुल 63 लीटर शराब आंकी गई। पुलिस के अनुसार जप्त की गई शराब की कुल कीमत 21000 बताई जा रही है। उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा में उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।



उक्त कार्यवाही में लंघाड़ोल थाना प्रभारी ( उपनिरीक्षक ) - उदयचंद करिहार , सहायक उपनिरीक्षक- सोनवानी,  प्रधानआरक्षक- उदयभान सिंह,   आरक्षक- पुष्पराज सिंह बघेल, फतेह बहादुर सिंह,  नीरज सिंह, दिलेंद्र यादव , चिंटू सिंह,  प्रताप सिंह, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image