29 वर्षीय शादीशुदा युवक ने फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त पीछे छोड़ गया दो मासूम बच्चे व पत्नी फांसी लगाने का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- सरई थाना अंतर्गत ग्राम गजरबहरा में शादीसुदा 29 वर्षीय युवक ने दो मासूम बच्चो और पत्नी को भूलकर आज शाम लगभग 4:00 बजे फांसी लगा कर खत्म कर ली अपनी जिंदगी। परिजनों के अनुसार फांसी लगाने वाले मृतक का नाम लोलाई रावत उम्र 29 वर्ष पिता बेचू रावत गजरबहरा निवासी बताया जा रहा है। लगभग दस साल पहले हुई थी शादी।
सूत्रों की माने तो जिस वक्त मृतक ने फांसी लगाया उस वक्त घर में कोई नहीं था घर के अन्य सदस्य पड़ोस के यहां कुछ काम के लिए गए थे, लेकिन जैसे ही आए तो मृतक को फांसी के फंदे से लटकते देख परिजनों के होश उड़ गए।
डायल 100 को सूचना दिया गया, जिसके बाद सरई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। लेकिन फांसी लगाने का स्पष्ट कारण का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।