विपरीत दिशा में जा रहे ट्रक और डम्पर की आमने सामने भीषड़ भिड़त ,डम्पर चालक सहित तीन गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद :गुरूवार सुबह तड़के विपरीत दिशा में जा रहे ट्रक व डम्पर की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे डम्पर का अगला हिस्सा चूर-चूर हो गया। हादसा होता देख आस-पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। हादसे में डम्पर चालक सहित एक परिचालक और हैल्पर भी गंभीर घायल हो गये है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है।
शहर से मौरम उतारक फर्रूखाबाद की ओर से जसमई वाईपास के रास्ते कायमगंज की ओर जा रहे एक ट्रक में गुरूवार सुबह तड़के विपरीत दिशा से आ रहे एक डम्पर अनियंत्रित होकर जा घुसा। जिससे थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई क्षेत्र में तड़के हुयी एक धमाके के साथ घटना की आबाज सुनकर आस-पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। जहां पहुंच आस-पास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर इस भीषण घटना में घायल हुए डम्पर चालक उदय सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा, परिचालक ज्ञान सिंह पुत्र पप्पू निवासी नगला उम्मीद जनपद औरैया तथा हैल्पर हरिशंकर पुत्र भिखारी निवासी बांगरमऊ, जनपद उन्नाव को आनन-फानन में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। उदय सिंह ने बताया कि वह करौंदा भरने के लिए जा रहा था। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप का माहौल है।