उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश प्रभारी ने लॉकडाउन के समय का विद्युत बिल एवं रिटर्न आदि माफ करने की शासन से की मांग
✍ जिला संवाददाता - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- 7 सितम्बर 2020 उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संगठन प्रदेश प्रभारी देवेंद्र मिश्रा आज कायमगंज आए ।जहां उन्होंने व्यापारियों से बैठकर समस्याओं के संबंध में विचार विमर्श किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल की तरफ से लिखित विज्ञप्ति भी जारी की गई। जिसमें कहा गया कि लॉकडाउन के समय जब पूरा प्रदेश और देश कोरोनावायरस के संक्रमण से परेशान चल रहा है ।
उस समय भी हमारे संगठन ने शासन प्रशासन से मिलकर कई बार ज्ञापन सौंपा और व्यापारियों की समस्याओं का यथासंभव समाधान भी कराया फिर भी व्यापारियों की बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं ।जो अब तक सुलझी नहीं है । उनके अनुसार उनके संगठन की मांग है कि जब लॉकडाउन के कारण लगभग 6 माह से दुकानें बंद हैं या रही .ऐसे में व्यापारियों ने विद्युत का उपभोग ही नहीं किया। अतः इस समय का विद्युत बिल वसूला जाना औचित्य से परे है। उन्होंने कहा कि जीएसटी रिटर्न देर से जमा करने पर पेनाल्टी ब्याज व जुर्माना शासन को माफ कर देना चाहिये। इसी के साथ संगठन की मांग है कि व्यापारियों के सीसी लिमिट का 6 माह का ब्याज भी माफ किया जाना चाहिए ।प्रदेश संगठन प्रभारी ने कहा कि दुकानें बंद रहने के समय की किराया वसूली नगर निगमों. नगर पालिका नगर पंचायतों को बंद कर देनी चाहिए एवं इन का किराया व हाउस टैक्स भी दुकानदारों से वसूल किया जाना न्याय संगत नहीं है। अतः इसे भी माफ किया जाना चाहिए। व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र मिश्रा का बैठक में मौजूद व्यापारी नेता मनोज कौशल .अनुपम अग्रवाल .पवन गुप्ता .संजय गुप्ता. अमित सेठ. अंशुल गुप्ता .जितेंद्र रस्तोगी आदि ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।