सूरजपुर कस्बा चौकी में खड़े लावारिस वाहनों के कहां गायब हो गए व्हील बैटरी टायर
संवाददाता सुजीत कुमार गौतमबुद्धनगर
जनपद गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कस्बा चौकी में लगभग 200 से ज्यादा वाहन लावारिस सीज अवस्था में पकड़े गए हैं ऐसे में सूरजपुर कस्बा चौकी के अंदर गाड़ियां मोटरसाइकिल आदि के व्हील बैटरी गद्दी टायर सब गायब है कस्बा चौकी इंचार्ज रामचंद्र सिंह द्वारा सभी वाहनों के व्हील टायर गद्दी बैटरी उतरवाकर भेज दिए गए सवाल उठता है कि चौकी में खड़े सीज वाहनों के टायर व्हील बैटरी आदि
कहां गायब हुए क्या बिना व्हील टायर के वाहन चौकी तक आए हैं इस मामले में अभी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है यदि मामले की जांच गंभीरता से कराई जाए तो इसमें कस्बा चौकी इंचार्ज की अहम भूमिका एक बार फिर संदेह के घेरे में है चौकी में खड़े वाहनों की नीलामी होना तो दूर की बात वाहनों के सामान पार्ट्स निकालकर चौकी इंचार्ज द्वारा बेच दिए गए सूरजपुर कस्बा चौकी इंचार्ज रामचंद्र सिंह लगातार सवालों के जवाब के घेरे में है