सिंगरौली जिले मे शराब माफिया का आतंक कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक बने मूकदर्शक ,पुलिस व आबकारी विभाग के मिलीभगत से लाखो रूपए का शराब प्रतिदिन छत्तीसगढ़ रवाना

सिंगरौली जिले मे शराब माफिया का आतंक कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक बने मूकदर्शक ,पुलिस व आबकारी विभाग के मिलीभगत से लाखो रूपए का शराब प्रतिदिन छत्तीसगढ़ रवाना


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- सिंगरौली जिले मे चारो तरफ शराब ठेकेदार ने हाहाकार मचा के रख दिया है पुलिस व आबकारी अधिकारियों के सहयोग से  बैढ़न थाना के सासन चौकी के अंतर्गत लाखो रुपये का अबैध शराब छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है जिससे सरकार के लाखों रुपये की टैक्स चोरी की जा रही है।वही जिले मे अबैध रूप से शहर-शहर गांव-गांव मे शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है।ऐसे मे जिले मे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है,आखिर ऐसी क्या मजबुरी है जो कार्यवाही नही की जा रही है या पुलिस विभाग भी मिला है कहा नही जा सकता।



शराब ठेकेदार के सह पर गरीब परिवारो को फसाया जा रहा है


पुलिस द्वारा शराब ठेकेदार के सह पर गरीब परिवार के निर्दोष लोगों फसाया जा रहा है जो लोग पहले शराब बेचते थे आज बन्द कर दिये हैं उनको जबरन शराब रखकर अपनी वाहवाही के लिए फसा रहे है और कही पुलिस द्वारा दस लीटर शराब पकड़ी जा रही है तो वहाँ शराब ठेकेदार से और शराब लेकर लगभग पचाश लीटर दिखा रहे है जिससे अखबारों के पन्ने पर अपनी वाहवाही छपवा सके।


अंग्रेजी शराब दुकान बैढ़न मे उड़ाई जा रही है सोसल डिस्टेंसी की धज्जियां


सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना के अंतर्गत अंग्रेजी शराब बैढ़न मे प्रशासन के नाक के नीचे सोसल डिस्टेंसी की ऐसी धज्जियां उड़ाई जा रही है जैसे मानो कोरोना वायरस खत्म हो गया है।आखिर जिले के मुख्यालय मे कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आबकारी अधिकारी, कोतवाली थाना सभी पास मे है फिर कैसे लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।


बन्दूक की नोक व कुत्तों के सहारे सरहंगई से शराब ठेकेदार बेचवा रहा अबैध शराब


शराब ठेकेदार द्वारा जिले मे दबंगई से बंदूक की नोक पर अबैध शराब जिले भर मे बेचवाया जा रहा है, जिला प्रशासन ऐसे बैठा है जैसे इनको कुछ मालूम ही न हो। आखिर कार्यवाही क्यो हो इनको तो अपने महीने से मतलब है अगर न मिलता तो जरूर धड़ पकड़ होती।


एक ही कमरे मे सोते हैं सैकड़ों लोग


जिला प्रशासन एक ओर जहाँ एक से बढ़कर एक उपाय कोरोना रोकने के लिए कर रहा है वही दूसरी ओर शराब ठेकेदार के सैकड़ों लोग एक ही कमरे मे जानवरों की तरह सो रहे है और सुबह उठकर शराब बेचने जा रहे है।शराब ठेकेदार द्वारा दरवाजे पर चार कुत्ते बांधकर  बंदूक दिखा के यहाँ के लोगो को डरा धमकाकर अबैध शराब की बिक्री करवाना चाहता है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image