सिंगरौली जिले मे खुलेआम बिक रही अबैध शराब,आबकारी विभाग व पुलिस विभाग मौन

सिंगरौली जिले मे खुलेआम बिक रही अबैध शराब,आबकारी विभाग व पुलिस विभाग मौन


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- सिंगरौली जिले मे शराब ठेकेदार का ताण्डव चल रहा है, आबकारी अधिकारियो एवँ पुलिस विभाग के सह पर चल रहे अबैध कारोबार पर अंकुश नही लग रहा है,बल्कि दिन- प्रतिदिन दोगुना रफ्तार से अबैध शराब का कारोबार गाँव-गाँव बढ़ रहा है।
जुलाई अगस्त से नया ठेकेदार पुरे जिले का शराब का ठेका लिया है तब से पुरे गांवो-शहरो मे हाहाकार मचा हुआ।गाँव-गाँव शहर-शहर शराबी शराब पीकर प्रतिदिन कोई न कोई घटना कर रहे है।अगर ऐसा ही रहा तो सिंगरौली अपराध का गढ़ बन जायेगा और इसके जिम्मेदार होंगे आबकारी विभाग व पुलिस विभाग।



आबकारी अधिकारी ने सिंगरौली को चारागाह बना दिया


जब से आबकारी अधिकारी अनिल जैन सिंगरौली मे आये है तब से लगातार अबैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।
पुरा जिला अबैध शराब का अड्डा बन चुका है,आबकारी अधिकारी के द्वारा खुलेआम कहा जाता है कि जाओ अबैध शराब बेचो जो होगा हम देख लेंगे।


वर्षो से पदस्थ है आबकारी अधिकारी अनिल जैन


हर अधिकारी-कर्मचारी का एक निश्चित अवधि के उपरांत स्थानांतरण होता है लेकिन आबकारी अधिकारी कई वर्षो से पदस्थ है कोई देखने सुनने वाला नही है।चाहे भाजपा की सरकार हो या कांग्रेस की अनिल जैन ने सिंगरौली को अबैध शराब का अड्डा बना दिया है।


पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल


सिंगरौली जिले की पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है एक तरफ सिंगरौली मे प्रतिदिन मर्डर, रेप, लूटपाट जैसी घटनाएं देखने-सुनने को मिल रही है।
वही दूसरी तरफ चारो ओर अबैध शराब की बिक्री खुलेआम चल रही है लेकिन क्या मजाल कोई पकड़े या कार्यवाही करे क्योंकि इनका तो महिना फिक्स है।जब पुलिस विभाग द्वारा दस बीस लीटर महुआ की शराब पकड़ी जाती है तो बड़े-बड़े हेडलाइन्स मे अखबार मे छपवाया जाता है कि यहाँ आज महुआ की शराब पकड़ी गयी, लेकिन जब गांव-गांव अबैध शराब बिक रही है तब कहा गए पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी।


ठेका अंग्रेजी शराब लेकिन बिक्री देशी शराब की


ठेकेदार द्वारा पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग की मिलीभगत से जहाँ अंग्रेजी शराब का ठेका है वहाँ देसी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है,यही हाल परसौना शराब दुकान का है ठेका तो अंग्रेजी का है लेकिन मिलती देसी है।परसौना ही नही जहा शराब की दुकान नही है वहाँ भी जैसे नौगई, गड़हरा, खुटार, करहिया, पिपरा झाँपि, हरैया, तेलदह, गदसा, राजा सरई, कोयलखुथ,मकरोहर, छतौली, बिहरा,लांघडोल ,झलरी,डोगरी,
गजरा बहरा,जमगड़ी,  पोंड़ी चोकरा आदि सभी जगह अबैध शराब बिक रही है।


मनमाने रेट पर बेची जा रही शराब


सिंगरौली जिले मे शराब का रेट कोई निर्धारित नही है जितना लुट सको लुट लो, जबकि राज्य सरकार का आदेश है कि प्रत्येक दुकान पर शराब के रेट की सूची चस्पा होगी मगर आबकारी अधिकारी की घूसखोरी प्रणाली से क्या मजाल की ठेकेदार द्वारा कोई निर्धारित सूची चस्पा हो।


कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को जानकारी या अनजान


जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक दोनो नए हैं अभी कुछ महीने पूर्व ही आये है,क्या इनको अबैध शराब की बिक्री की जानकारी है या जानबूझकर अनजान बन रहे है।आखिर जिले मे कानून व्यवस्था इतनी लचीली कैसे हो गई क्या नेताओ की मिलीभगत से सब हो रहा है या सिर्फ विभाग का दोष है, जब वास्तविकता मे जाँच होगी तभी पता चल पाएगा।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image