सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत आज एक युवक ट्रेन से कट जाने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम हेतु चिकित्सालय भिजवा दिया है। पूरा मामला सिंगरौली जिले के सरई थाना का है जहां गजरा बहरा में आज करीब दोपहर 12:00 बजे मृतक उत्तम सिंह उम्र 21 वर्ष बैढन से गजरा बहरा गया हुआ था, उसी दौरान गजरा बहरा से उतर कर पैदल ही अपने घर जमगड़ी की ओर चल दिया, प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वहीं युवक कान में एयर फोन लगाया था, उसी समय पटरी पर ट्रेन आ गई, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, फिलहाल इस पूरे मामले की सूचना स्थानीय वासियों ने सरई थाने में दी, तब सरई थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पीएम हेतु भिजवा दिया