सद्गुरु कृपा लॉज के बंद कमरे में मिली युवक की लाश
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- बैढ़न सद्गुरु कृपा लॉज के बंद कमरे में मिली युवक की लाश,15/09/20 से लॉज में कमरा किया था बुक, अरुण कुमार पिता शिवम राय उम्र 30 वर्ष पता चेन्नई के रूप में पहचान कराई थी रजिस्टर मे दर्ज कमरे से दुर्गंध आने के बाद दी गई थी पुलिश को सूचना, थाना प्रभारी बैढन अरुण कुमार पांडे स्टॉप के साथ मौके पर मौजूद