प्राप्त शिकायतो का निराकरण समय सीमा किया जाना सुनिश्चित करेः-कलेक्टर

प्राप्त शिकायतो का निराकरण समय सीमा किया जाना सुनिश्चित करेः-कलेक्टर


आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



         प्रसूति सहायता के लंबित प्रकरणो का तीन दिन मे करे निराकरणः-राजीव रंजन मीना


मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़- प्राप्त शिकायतो का निराकरण सभी विभागीय अधिकारी समय सीमा मे किया जाना सुनिश्चित करे। खाद्यान की काला बाजारी करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जाये। साथ ही समय समय पर राशन की दुकानो का औचक निरीक्षण कर स्टाक पंजी एवं आवंटन, वितरण आदि की जॉच किया जाये। यदि राशन विक्रेता के द्वारा किसी भी प्रकार की खाद्यान मे गड़बड़ी की गई है तो संबंधित के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाये उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा संबंधित अधिकारियो को व्हीसी के माध्यम से दिया गया।


कलेक्टर श्री मीना के द्वारा समय सीम मे निराकृत किये जाने वाले आवेदन पंत्रो के निराकरण की स्थिति के संबंध मे विभागवार जानकारी ली गई। उन्होने प्रसूति सहायता राशि के लंबित प्रकरणो पर नाराजगी व्यक्त करते हुयेकहा  कि जब महिलाओ का संस्थागत प्रसव कराया जा रहा है प्रसव के दौरान संबंधित महिला या उसके परिजनो के द्वारा  चिकित्सालय मे भर्ती के समय सभी कागजात मुहैया करा दिये जाते है इसके बावजूद भी प्रसूति सहायता का लाभ समय से संबंधित हितग्राही को नही दिया जाता उन्होने मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये प्रसूति सहायता के जितने प्रकरण लंबित है उनका निराकरण दिन दिन के अंदर किया जाना सुनिश्चित करे।


कलेक्टर ने कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को समय पर प्रदान न करने वाले अधिकारियो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि  आगनवाड़ी  केन्द्रो को प्राईवेट भवनो मे संचालित ना कराया जाये। इस माह के अंत तक शासकीय विद्यालयो भवनो मे आगवाड़ी केन्द्र मे संचालित कराया जाना सुनिश्चित करे तथा पूर्व बैठक मे दिये गये निर्देशो मॉडल रूप मे आगनवाड़ी केन्द्रो विद्यालयो को बनाये जाने के लिए  कहा गया थां इस संबंध मे संयुक्त रूप से डीपीओ, डीओ, डीपीसी अपना प्रस्ताव तैयार कर अवलोकन के लिए प्रस्तुत करे।


कलेक्टर ने पंचायत विभाग को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवासो का निर्माण निर्धारित समय पर पूर्ण कराये जाये ,मनरेगा, गरीब कल्याण योजना के तहत संचालित कार्य गुणवंत्ता के साथ समय सीमा मे पूर्ण कराया जाये।खाद्य अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारियो को निर्देश दिये कि नवीन पात्रता पर्ची हेतु जिन हितग्राहियो की आधार सिडिंग  शेष रह गई उसे एक संप्ताह के अंदर पूर्ण कराये। पशुओ के टीकाकरण के प्रगति की जानकारी सहायक संचालक पशु चिकित्सा से प्राप्त करने के पश्चात निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य के टीकाकरण कार्य मे लापरवाही बरतने वालो का सात दिवस का वेतन काटा जाये।
कलेक्टर निर्देश दिया कि संबंधित विभाग के अधिकारी समय समय पर खाद वितरण कर रही समितियो का औचक निरीक्षण करे किसानो को निर्धारित दर पर ही खाद का विक्रय किया जाये। कलेक्टर सभी विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये जन प्रतिनिधियो से प्राप्त होने वाले पंत्रो का समय से उत्तर दिया जाना सुनिश्चित करे सीएम हेल्प लाईन मे प्राप्त प्रकरणो का समय सीमा मे निराकरण करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,खाद्य अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, महिला बाल विकास अधिकारी प्रवेश मिश्रा, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. डीपी तिवारी आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image