फर्रुखाबाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व विधायक सुशील शाक्य ने संकिसा विद्युत उपकेन्द्र का किया शुभारंभ
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- विधायक सुशील शाक्य ने किया वायदा पूरा स्थापित हुआ विद्युत उपकेन्द्र, विश्व के मानचित्र पर संकिसा को और बेहतर बनाने में जुटे मानवेन्द्र सिंह, बोले यहां का विकास हमारा पहला लक्ष्य संकिसा को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व के मानचित्र पर सुनहरे अक्षरो में स्थापित कराने की अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य के भागीरथी प्रयासों और सीएम योगी के ध्यानकार्षण के बेहतर नतीजे के रूप में यहां स्थापित हुए विद्युत उपकेन्द्र का आज वैधिक मंत्रो के बीच फीता काटकर बटन दबाने के बाद लोकार्पण किया गया। इस मौके पर विधायक श्री शाक्य ने एलान किया कि संकिसा की पावन धरती और बेहतर ढंग से चमकेगी ये उनकी सरकार का वायदा हैं उन्होने जिलारधिकारी के बेहतर प्रयासों की भरकस सराहना की।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने संकिसा में बनाए गए विद्युत उपकेन्द्र का फीता काटकर व फीडर का बटन दबाकर शुभारंभ किया। विश्व प्रसिध्द तीथ संकिसा में बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए विधायक, व डीएम व सांसद ने विशेष प्रयास करके विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण करवाया। जिससे पर्यटन स्थलों की स्थिति बेहतर होगी। विद्युती आपूर्ति सुचारू हो सकेगी। इस अवसर पर विधायक व जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण करके शुध्द वातारण का संदेश दिया। यहां बताना जरूरी है कि विद्युत उपकेन्द्र संकिसा के शुभारंभ से आसपास की करीब 31 ग्र्रामपंचायतों में विद्युत आपूर्ति बहाल होगी। आएदिन होने वाली विद्युत समस्याओं का निदान होगा। इस अवसर पर विद्युत विभाग के एसी राकेश वर्मा, व वरिष्ठ अधिकारी व आसपास के निवासी मौजूद रहे।