नदी मे मृतक शरीर मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
संवाददाता मुहम्मद आरिफ आजमगढ़
जनपद आजमगढ़ उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- मिली जानकारी के अनुसार 09/09/2020 दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ मे थाना बरदह के दुबरा बाजार से आगे बधवा महादेव के पास स्थित नदी बेसो मे मृतक शरीर मिला l
जो कि मृतक शरीर साड़ी व रस्सी और पटिया(पत्थर ) से बांधा हुआ था l गांव के कुछ लोग सुबह नदी के पास मछली मारने के लिए गए थे l जो कि अचानक मृतक शरीर देखने के बाद उन लोगों ने 100 नंबर डायल किया l
मौके पर पुलिस प्रशासन थाना बरदह वहां पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला और स्थानीय लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई नहीं पहचान रहा थाl शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया l