मुफ्ती मोहल्ला निवासी के साथ खाड़ी देश भेजने के नाम पर लाखो की ठगी

मुफ्ती मोहल्ला निवासी के साथ खाड़ी देश भेजने के नाम पर लाखो की ठगी


संवाददाता मुहम्मद आरिफ जौनपुर 



जनपद जौनपुर उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी ( RV NEWS LIVE ) व्यूरो न्यूज- मानी कलां जौनपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुफ्ती वार्ड नं.35  जनपद जौनपुर के निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र अब्दुल अजीज के साथ एम्पलायमेंट वीजा के बदले विजिट वीजा देकर की गई धोखाधड़ी मोहम्मद आसिफ को तब पता चला जब 17/03/2020 को वाराणसी से शाहजहाँ खाड़ी के देश पहुचे तो तब सामने आई एजेंट को धोखाधड़ी एजेंट द्वारा यह बताया गया था कि आप का वीजा एकाउंटेंट का है l जो कि सरा सर गलत था विजिट वीजा देकर भेज दिया गया l और लॉकडाउन में इसी तरह न जाने कितने लोगो को जालसाजी का शिकार बनाया गया है एजेंटो द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र की भोली भाली जनता को मूर्ख बना कर लाखो की ठगी की जा रही है l कोई खाड़ी के देश मे जाने के लिए अपने पत्नि आभूषण तक बेच देते है l कुछ तो अपनी पुस्तैनी जमीन को गिरवी रख देते है l कुछ नात रिश्तेदारों से उधार पैसा लेकर जाते है रोजी रोटी के लिए ताकि अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सके आज अभी बड़े पैमाने पर यह खेल जारी है जालसाज एजेंटो द्वारा अगर इन जाल साजो पर समय रहते अंकुश नही लगाया गया तो न जाने कितने घरों को अपनी ठगी का शिकार बना बैठेगे 14/07/2020 को शाहजहाँ से लखनऊ के लिए किसी तरीके से वापस मोहम्मद आसिफ आ गये 4 माह की आप बीती बाते बताने लगे बताते बताते भवुक हो गये और कहने लगे सारे जहा से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा मेरे साथ एजेन्ट ने धोखाधड़ी की है l लॉकडाउन में खाड़ी के देश रहना और ऊपर से न तो खाने के पैसे नही रहने का कोई ठिकाना किसी तरह से इंडिया आने के लिए पैसे की व्यवस्था की अपने जिले के पहचान के लोगो से पैसा उधार लेकर वापस इंडिया आया हूं वापसी का टिकट 26000/- हजार रुयाया लगा है चार माह खाने रहने का 76000/- हजार लगा है एजेन्ट को नगद दिया 80000/- हजार रुपया सब मिलाकर टोटल 182000 /- हजार रुपया मेरा खर्चा हुआ है मो.आसिफ ने बताया कि मुनव्वर पुत्र स्व: महबूब ग्राम-बडेपुर, थाना-बरदह, जनपद-आजमगढ़ ( उ०प्र०) को मैंने पैसा दिया था


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image