मध्य प्रदेश जिला सीधी-वनोषधि पौधों का संरक्षण एवं संवर्धन बहुत जरूरीः सुरेश सिंह परिहार
आर वी न्यूज़ जिला सीधी संवाददाता अजय पाण्डेय
सहकारी समिति मर्यादित शिवपुरवा में आयोजित आमसभा में वनोपज संघ ने गिनाई अपनी उपलब्धियां
मध्य प्रदेश जिला सीधी रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित शिवपुरवा ने वनोपज संघ के उपलब्धियों पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहेरा में 31वीं वार्षिक आमसभा आयोजित की गई। आमसभा में मुख्य अतिथि संचालक मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित/प्रशासकीय समिति अध्यक्ष सुरेश सिंह परिहार ने अपने संबोधन में तेंदूपत्ता तोड़ने वाले मजदूरों से कहा कि तेंदूपत्ता अच्छी किस्म के हों और तेंदूपत्ते की गड्डी में संख्या सही होने से मजदूरों का ज्यादा फायदा है। 31वीं वार्षिक आमसभा में सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वनोषधि पौधों का संरक्षण एवं संवर्धन बहुत जरूरी है, जिनसे मानव जीवन को पूर्णआरोग्यता प्रदान करने में जड़ी-बूटियां सहायक मानी गयी हैं।
अध्यक्षीय उद्बोधन में समिति के अध्यक्ष भारत लाल वर्मा ने भी वार्षिक आम सभा में सदस्यों के बीच विचार व्यक्त किये। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच कैलाश सिंह चौहान ने लोगों को सम्बोधित किया। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहेरा पूर्व की बाउंड्री वॉल के लिए निर्माण हेतु संचालक सुरेश सिंह परिहार वनोपज संघ से स्वीकृति दिलाई है, जिसके तहत आज ही बाउंड्री वाल का भूमिपूजन भी किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच कैलाश सिंह चौहान, समिति के प्रबंधक सूर्यदीन प्रजापति ने उनका आभार व्यक्त किया। जिनकी बदौलत हमारे समिति शिवपुरवा में इस निर्माण कार्य को स्वीकृत मिली, उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
आमसभा में मुख्य अतिथि लघु वनोपज संघ के संचालक सुरेश सिंह परिहार, अध्यक्ष भरत लाल वर्मा, प्रबंधक सूर्य दीन प्रजापति, विशिष्ट अतिथि सरपंच कैलाश सिंह चौहान, राधे साकेत, वन रक्षक रावेंद्र कुमार बहेलिया, बांके लाल सिंह परिहार एवं श्यामा जी सहित सैकड़ों की संख्या में तेंदूपत्ता तोड़ने वाले मजदूर आम सभा कार्यक्रम पर मौजूद रहे।