किसान यूनियन की पंचायत में छाया रहा भूमि पर अवैध कब्जे का मामला
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक कि आज एक समीक्षा बैठक का आयोजन नवाबगंज विकासखंड के गांव सलेमपुर बरतल में जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य के नेतृत्व में हुई। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर पदाधिकारियों द्वारा मंथन किया गया। साथ ही विकासखंड तथा थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव मगटई के दबंग प्रधान दिनेश चंद्र प्रजापति द्वारा ग्रामीण की मारुसी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला छाया रहा।
इस गांव के निवासी पीड़ित किसान रामसनेही पुत्र परमेश्वरी दयाल की गांव स्थित भूमि गाटा संख्या 28 मिनी रकवा .2950 पर राजनीतिक खुन्नस बस प्रधान तथा उसके सहयोगी भू माफियाओं की कुदृष्टि लगी हुई है। इस भूखंड को किसी न किसी तरह उसके मूल स्वरूप को बिगाड़ कर भूस्वामी को आर्थिक क्षति पहुंचाना चाहते हैं।ग्राम प्रधान ने इस भूखंड के सहारे निर्मित बाल बाउंड्री को पहले तोड़ा जिसकी शिकायत जिला स्तर के सभी अधिकारियों से की गई । जांच हुई जिसमें ग्राम प्रधान तथा उसके सहयोगियों की करतूत का पर्दाफाश भी हुआ। लेकिन राजनैतिक संरक्षण के चलते उनका बाल भी बांका ना हो सका।अब तो हद हो गई जब बिना किसी प्रस्ताव अथवा स्वीकृत के इसी भूखंड गाटा संख्या 28 पर जबरिया कब्जा कर ग्राम प्रधान दिनेश चंद्र तथा उसके भूमाफिया सहयोगी नानिकराम, होतेलाल, रामबाबू ,दुर्विजय, सुमेर,रनधीर आदि कब्जा करके खड़ंजा का निर्माण करने लगे हैं। जिसकी शिकायत मारुसी भूमि धर भूस्वामी रामसनेही ने तहसीलदार कायमगंज से शिकायत करते हुए अवैध कब्जा रुकवाने की गुहार लगाई।
इस पर तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक लेखपाल तथा थानाध्यक्ष मेरापुर को संयुक्त रूप से निर्देशित कर कहा, कि आप सभी मौके पर जाकर निरीक्षण व जांच करें । यदि इस भूखंड से होकर भू राजस्व अभिलेखों में रास्ता दर्ज नहीं है।तो आखिर किस आधार पर दूसरे की भूमि पर रास्ता निकाली जा रही है। यह सच हो तो अवैध कब्जा करने वालों के विरुध्द तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए। इस पर संगठन के मंडल सचिव प्रभा कांत मिश्रा ने कहा कि यदि हमारे किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न होगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि याद ग्राम प्रधान या गांव के अन्य भूमाफिया उस पर जबरन कब्जा कर रहे हैं । तो जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जाएगा ।अगर फिर भी दबंग प्रधान दिनेश चंद्र प्रजापति एवं भू माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। तो संगठन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी ,अमर सिंह गौतम प्रधान तहसील अध्यक्ष सदर जय वीर सिंह कश्यप, ब्लाॅक अध्यक्ष नवाबगंज छविनाथ शाक्य के सलाहकार, वीनू टेलर नगर अध्यक्ष नवाबगंज, संजू जोशी, ब्लाक महासचिव नवाबगंज ग्राम रक्षपाल जोशी सलाहकार ,महेंद्र सिंह राजपूत सहित तमाम संगठन के कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे।