खास खबर- मूलभूत सुविधाओं से तरस रही चंदला विधानसभा 49 की जनता
जिला ब्यूरोचीफ महेंद्र सिंह छतरपुर
जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदला के डॉक्टर लखन सिंह ने कई बार सत्ताधारी पार्टी के सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा एवं विधायक राजेश प्रजापति अपने और वरिष्ठ अधिकारियों को लेटर देकर कराया अवगत जनता की सुविधाओं को किया जा रहा है नजरअंदाज
चंदला स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर बिल्डिंग के नीचे दवा कराने पर है मजबूर कभी भी हो सकता है एक बड़ा हादसा चरखारी महाराज के जमाने की बनी टूटी बिल्डिंग मैं क्षेत्रवासियों का हो रहा उपचार प्लास्टिक का पर्दा लगाकर पीएम करने पर हैं मजबूर डॉक्टर, अभी तक चंदला नगर वासियों को नहीं मिली शमशान घाट जैसी मूलभूत सुविधाएं पिछले 2 साल से अधूरा पड़ा कार्य चंदला क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने वाले सफेद पोशाक नेताओं के आगे गायब रहा चंदला नगर का विकास सिर्फ चुनावी घोषणाओं पर विकास करने वाले चुनाव जीतने के बाद अपने बिकास पर ही मदमस्त रहते दिखाई देते हैं सत्ता में रही भाजपा के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति और वर्तमान विधायक राजेश प्रजापति को नहीं दिखाई दे रही आम आदमी की समस्याएं या फिर कोई बड़ी दुर्घटना का कर रहे हैं इंतजार सिर्फ रेत के खेल में है मस्त।