जेई की परीक्षा देने वालो छात्रो को ले जाने वाली बस को विधायक सिंगरौली ने हरी झंण्डी दिखाकर किया रवाना

जेई की परीक्षा देने वालो छात्रो को ले जाने वाली बस को विधायक सिंगरौली ने हरी झंण्डी दिखाकर किया रवाना


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़/शासन के मंशानुसार जिले के ऐसे छात्र जो जेई की परीक्षा मे संम्मिलित होने वाले थे आज सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री रामलल्लू वैश्य के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर गन्तव्य परीक्षा केन्द्रो की ओर रवाना किया गया। विदित हो कि शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले के छात्रो को नि: शुल्क वाहनो से संबंधित केन्द्रो तक भेजने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश जारी किया गया था।



जिसके परिपालन मे जेई की परीक्षा मे भाग लेने वाले परिक्षार्थियो को सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये राज माता चूनकुमारी स्टेडियम से विशेष वाहनो मे बैठाकर विधायक सिंगरौली श्री वैश्य के द्वारा विधिवत हरी झंण्डी दिखाकर बसो को रवाना किया गया। साथ ही विधायक श्री वैश्य के परीक्षा मे शामिल होने वाले छात्रो को अपनी सुभकमाना दी गई। वही छात्रो के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं विधायक सिंगरौली तथा जिला प्रशासन के प्रति अभार व्यक्त करते हुये अपनी खुशी जाहिर की गई तथा विश्वास दिलाया गया कि परीक्षा मे उत्तरीर्ण होकर जिले का गौरव बड़ायेगे। इस अवसर पर एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर संम्पदा सर्राफ, तहसीलदार जीतेन्द्र बर्मा, जिला षिक्षा अधिकारी बृजेष मिश्रा, सहायक डीपीसी पी.एन सिंह, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, आदि उपस्थित रहे


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सरई थाना के क्षेत्र में चल रहा शराब, गांजा,पेट्रोल,डीजल, रेत का कारोबार ,पुलिस दे रही संरक्षण 
Image