जौनपुर अपहरण हुए बालक को 12 घंटे के अन्दर सकुशल किया गया बरामद 05 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

जौनपुर अपहरण हुए बालक को 12 घंटे के अन्दर सकुशल किया गया बरामद 05 अपहरणकर्ता गिरफ्तार


संवाददाता राकेश यादव जौनपुर



जनपद जौनपुर उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- खुटहन जौनपुर, खुटहन क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम तिघरा थाना खुटहन जौनपुर निवासी श्री प्रवेश अग्रहरि ने थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया कि उनके पुत्र उम्र 11 वर्ष जब वह रोड पर खेल रहा था कि दो अज्ञात बदमाश मोटर सायकिल से आये और उसके लडके को एक व्यक्ति बाबा गुटका देने के बहाने बैक वाली गली के पास भेजा जहा से उक्त दोनो बदमाशो द्वारा उसके लड़के का अपहरण कर भाग गये। अभियुक्त दीपक गुप्ता पुत्र प्रेम शंकर गुप्ता निवासी ग्राम तिघरा थाना खुटहन जौनपुर जो आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये लगभग एक माह से अपने गाव के रोहित गुप्ता के साथ अपहरण की घटना के संबंध मे योजना बनाने लगा ।



दीपक गुप्ता ने इस योजना के तहत प्रवेश अग्रहरि को चिन्हित किया और अपने मित्र खिचड़ू बिन्द पुत्र राजधारी बिन्द निवासी ग्राम जफटापुर थाना सराय़ख्वाजा तथा अमन यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी पुराने थाने के पीछे कस्बा व थाना खेतासराय जौनपुर व रोहित गुप्ता पुत्र  शिव प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम तिघरा थाना खुटहन जनपद जौनपुर व मकान मालिक सुरेश गौतम पुत्र सिताराम गौतम निवासी ग्राम जगबन्दनपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर के साथ मिलकर प्रवेश अग्रहरि के पुत्र के अपहरण की योजना बनाई । जिसके तहत अपहृत बालक पुत्र प्रवेश को अभियुक्तगण खिचड़ू बिन्द और अमन यादव ने अपहृत को गुटका मंगाने के बहाने से मोटर साइकिल पर जबरन बैठाकर अपहरण कर लिया । अभियुक्त दीपक गुप्ता ने अपहृत की पहचान करने व साजिश को अंजाम देने में दोनो की मदद की, अपहरण के उपरान्त, अपहृत को सुरेश गौतम पुत्र सिताराम गौतम निवासी ग्राम जगबन्दनपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर के मकान में छिपाकर रखा गया था व अपहृत बालक के लिये परिजनो से फिरौती की मांग की जा रही थी । मुखबिर खास से प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सुरेश गौतम पुत्र सिताराम गौतम के मकान पर दविश दी गयी । इस दरमियान अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक खेतासराय राजेश यादव उपनिरीक्षक विवेक तिवारी रामजन्म यादव सर्विलांश संयुक्त टीम पर कट्टे से फायर कर जानलेवा हमला किया गया । जिससे बचाव करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके से स्वाट टीम जौनपुर,व सर्विलांस टीम जौनपुर की मदद से दोपहर में बालक को 12 घण्टे के अन्दर  बरामद कर लिया गया पुलिस मुठभेड़ के उपरांत अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया ।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image