गाजियाबादः व्यापारी के घर में डकैतों का तांडव, बंधक बनाकर दंपती को पीटा और लूटपाट कर हुए फरार

गाजियाबादः व्यापारी के घर में डकैतों का तांडव, बंधक बनाकर दंपती को पीटा और लूटपाट कर हुए फरार



गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र के अवंतिका बी-ब्लॉक में हथियारबंद बदमाशों ने कारोबारी सुरेश मित्तल के परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार बदमाशों ने कारोबारी और उनकी पत्नी उषा मित्तल की बेरहमी से पिटाई भी की। यह घटना बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। बदमाशों ने कारोबारी के घर से लाखों रुपये के जेवर और नकदी लूटी उसके बाद आराम से फरार हो गए।
सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी ने फोर्स के साथ मौके का मुआयना किया। इसके साथ ही पीड़ित दंपती का अस्पताल में उपचार भी कराया गया। इस वक्त पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि कारोबारी के घर पांच बदमाश ग्रील फांद कर घुसे और जमकर लूटपाट की और जब कारोबारी दंपती ने विरोध किया तो उन्हें बेरहमी से पीटा। यही नहीं शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी भी दी। बदमाश लाखों रुपए के जेवरात व कैश लूटकर फरार हो गए।


मीडिया से परिवार ने नहीं की बात


जानकारी के अनुसार कारोबारी सुरेश मित्तल और उनकी पत्नी ऊषा मित्तल अपनी बेटी के साथ रहते हैं। सुरेश मित्तल का कविनगर में डिपार्टमेंटल स्टोर है। गौरतलब है कि पुलिस ने मीडिया को पीड़ितों से नहीं मिलने दिया। जब तक पुलिस दंपती से घर के अंदर पूछताछ करती रही तब तक मीडिया को वहां जाने नहीं दिया गया और बाद में दंपती ने भी मीडिया को कुछ बताने से इनकार कर दिया।


डकैतों से अब भी खौफ में है परिवार


एक ओर जहां पीड़ित परिवार ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया वहीं डकैतों की दहशत उनकी आंखों में देखी जा सकती है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि बदमाशों ने हमेें पीटा और लूटपाट कर फरार हो गए। सिर्फ परिवार ही नहीं आसपास के लोग भी इस वारदात के बाद दहशत में हैं।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image