देवसर जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत निगरी में गरीबों का किया जा रहा है शोषण ! सचिव के द्वारा कराया जा रहा गौशाला निर्माण में JCB मशीन से कार्य।
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- मजदूरों की रोजी -रोटी पर चल रही JCB मशीन सहायक सचिव विनोद साहू ने मीडिया को दिखाई दबंगई बेधड़क चल रही पंचायत निर्माण कार्य में मशीन। सचिव बेखौफ होकर कर रहे मनमानी शासन के नियमों की लगातार उड़ाई जा रही धज्जियां।
आखिर ऐसे अनियमितताओं का जवाबदार कौन
क्या जनपद व जिला CEO भी इनसे है बेखबर आखिर क्यों नहीं ले रहे हैं संज्ञान। ग्राम पंचायत निगरी में पहले भी कई ऐसे मामले आ चुके है सामने कई वर्ष के अंतराल में निर्माण किया गया जिनकी स्थिति आज दयनीय है। धौहनी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार निर्वाचित विधायक माननीय कुंवर सिंह टेकाम जी क्षेत्र में मौजूद हैं किंतु देवसर विकासखंड क्षेत्र की तरफ आज दिनांक तक ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है।
अब यह देखना है कि जिला प्रशासन इस मामले पर संज्ञान लेने में कितना वक्त लगाता है हालांकि जिले के CEO महोदय पर ग्रामीणों को पूर्ण आशा और विश्वास है की ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले ग्राम पंचायत कर्मियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी और ग्रामीणों को मिलेगा न्याय।
ऐसे ही कई मामलों को लेकर देवसर जनपद CEO बी के सिंह से मीडिया के द्वारा सवाल किया गया था जिसपर CEOके द्वारा एक हफ्ते में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन एक महीने का वक्त गुजर चुका है पर बेखौफ सरपंच सचिव अपनी मनमानीयों पर नहीं लगा रहे अंकुश कर रहे बेधड़क मशीनों का निर्माण कार्य में उपयोग। बड़ा सवाल तो यह है कि ऐसे मनमानी रवैया से कार्य कराने वाले सचिवों को किसका संरक्षण प्राप्त है।
क्या विभाग के आला अधिकारी भी हैं गुलामी नोटों में लिप्त, आखिर कब लगेगा इन पर लगाम। क्या दोनों हाथ से पैसा बटोर रहे पंचायतों के भ्रष्ट सरपंच व सचिवों पर हो सकेगी कार्यवाही।