डीएम ने अनुपस्थित मिले कर्मचारियोे पर कार्यवाही के दिए निर्देश

डीएम ने अनुपस्थित मिले कर्मचारियोे पर कार्यवाही के दिए निर्देश


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- खाद्य सुरक्षा कार्यालय की पत्राबलियां सुधारने की कही बात, जन सुनवाई में अनिवार्य भागीदारी करने का आदेश कोविड मरीजों से फोन पर पूछें हालचाल, अस्पताल से नदारद कर्मचारियों का एक दिन का काटा गया वेतन, मरीजों को नियमित काढा व गर्म पानी सेवन करने की दी सलाह, साफ सफाई व भोजन की गुणवत्त परखी


फर्रुखाबाद। प्रशासनिक सेवाओं में रहते हुए भी कर्मयोगी जैसा जीवन बिताने वाले जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने अपने नियमित निरीक्षण के दौरान जिला खाद्यय सुरक्षा एवं औषधिक प्रशासन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्हें खाद्यय सुरक्षा अधिकारी एवं लिपिक को छोडकर सभी कर्मचारी अनुपस्थित मिले इस बात पर डीएम ने नाराजगी जताई और अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीर कार्यवाही करने के निर्देश दिए इसके साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा। जिस पर सफाई देते हुए खाद्यय सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार ने बताया कि अविहित अधिकारी क्षेत्र में गए हुए है। तब डीएम ने कहा कि जन सुनवाई का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रखा गया है उस दौरान फील्ड में जाने का अर्थ ही नहीं बनता हैं जिस अवधि में जनता की समस्याओं को सुनना और समाधान निकलना है। उन्होने निर्देशित किया कि जन सुनवाई के दौरान सभी अधिकारी अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। डीएम ने कार्यालय की स्थिति को सुधारने के कडे निर्देश दिए इसके साथ ही पत्राबली तथा भरे गए नमूनो ंको व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की जीपीएस सर्वे को एवं व्यक्तिगत पत्राबलियों को अद्याविधिक कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कर्तव्यों का निर्वहन करने में अधिकारियों को 19 नहीं बल्कि 21 होना है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image