चमेली मोड़ नौगई मे रंगे हाथ पकड़ी गई तीन पेटी अबैध शराब ,विधायक सिंगरौली ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर बोले करें कठोर से कठोर कार्यवाही
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- चमेली मोड़ नौगई मे आज दोपहर रंगे हाथ तीन पेटी डेढ सौ पाव अबैध शराब पकड़े जाने से आबकारी विभाग व पुलिस विभाग मे खलबली मच गई है,गुरुवार दोपहर मे ठेकेदार के आदेश पर मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति रोज की तरह तीन पेटी अबैध देशी शराब लेकर देने आ रहे थे कि ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सूचना दी।
खुटार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर चौकी ले गई जहाँ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आबकारी अधिकारी अनिल जैन की मिलीभगत से ठेकेदार के द्वारा जिले भर मे अबैध शराब की बिक्री की खबर लगातार हरिभूमि अखबार प्रकाशित करता आ रहा है जिसका आज रंगे हाथ पकड़ा जाना इनकी काली करतुत का सबूत है। विधायक सिंगरौली रामलल्लू बैश्य ने पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह को फोन कर अबैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए बोला।
पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष ने कहा जिले मे कही भी नही बेचनी दी जाएगी अबैध शराब
संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि मैने अबैध शराब की बिक्री के सम्बंध मे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पहले ही सूचित कर दिया था कि जिले मे खुलेआम अबैध शराब की बिक्री की जा रही है। आगे उन्होंने ने बताया कि नौगई मे अबैध शराब की बिक्री खुलेआम होती है जिसकी सूचना पुलिस को भी थी मगर कार्यवाही न करना संदेह पैदा करता है।
पुलिस अधीक्षक ने दिया कठोर कार्यवाही का आश्वासन
विधायक रामलल्लू बैश्य और पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश चन्द्र पाण्डेय को फोन पर हुई बात मे पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि नौगई मे रंगे हाथ पकड़ी गई अबैध देशी शराब जप्त कर कठोर कानूनी कार्यवाही के लिए कोतवाली पुलिस व खुटार चौकी को आदेश दिया हु तथा तुरंत कठोर कार्यवाही करवाता हु। आगे श्री सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अबैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आज ही निर्देशित करता हूँ।
पकड़े गए ब्यक्तियों ने ठेकेदार विनीत सिंह, अमर सिंह,कल्लू सिंह का लिए नाम
अबैध शराब के साथ पकड़े गए व्यक्तियों ने ठेकेदार विनीत सिंह, अमर सिंह, कल्लू सिंह का नाम लेते हुए बताया है कि इन्ही कहने पर मै रोज शराब देने आता हूं और इन्होंने ही कहा है कि अगर तुमको कुछ होगा तो हम देख लेंगे तुम जा कर अबैध शराब दो।
आबकारी अधिकारी अनिल जैन की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में
आबकारी अधिकारी अनिल जैन की कार्यप्रणाली पर शुरू से ही सवाल खड़े हो रहे है लेकिन अब तो हद पार करते हुए जिले को अबैध शराब का अड्डा बना दिया है चारो तरफ जहां देखा जाए अबैध शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है।आबकारी अधिकारी अनिल जैन का स्थानांतरण जल्द ही होगा मगर जब तक रहेंगे ऐसे ही अबैध शराब बेची जाती रहेगी।
जी पी कुशवाहा एएस आई खुटार चौकी कहना है
मैने तीन पेटी 150 पाव अबैध देशी शराब व बाइक जब्त कर तीन व्यक्तियों के विरुद्ध 34a आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है।
रामलल्लू बैश्य विधायक सिंगरौली कहना है
मैने पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह से बात कर जिले मे अबैध शराब की बिक्री रोक लगाने के लिए बोला है साथ ही पकड़ी गई अबैध शराब जब्त कर कानूनी कार्यवाही के सम्बंध में बात की है जल्द ही जिले से अबैध शराब की बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी।