बुलंदशहर पहुंचे उप्र के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, 89 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोर्कापण

बुलंदशहर पहुंचे उप्र के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, 89 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोर्कापण



मुजफ्फरनगर के विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ लखनऊ से विशेष दौरे पर पहुंचे बुलंदशहर।



बुलंदशहर, जेएनएन। 89 करोड़ के परियोजनाओं का लोर्कापण व शिल्‍यांस करने के लिए बुलंदशहर में दोपहर 1.40 पर डीप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे। इनके आगमन पर भव्‍य स्‍वागत किया गया। साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस के अधिकारी से लेकर सिपाहियों की तैनाती रही।



उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की सुरक्षा में चारों तरफ घेरा बनाया गया था। इस घेरे में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी सिवाय पुलिस अधिकारियों के। वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लेकर भी लोग दूर-दूर रहे। सभी ने मास्‍क लगाया हुआ था। साथ ही कई जगहों पर सैनिटाइजर की व्‍यवस्‍था की गई थी। लोगों के कार्यक्रम स्‍थल आने पर स्‍कैनिंग भी किया जा रहा था।


चार घंटे का पूरा कार्यमक्रम 



89 करोड़ की परियोजनाओं का लोर्कापण करने के लिए बुलंदशहर के पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि और परियोजनाओं का लोर्कापण करने के डीप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे हुए है। यहां पर इनका लगभग चार घंटे का कार्यक्रम है। इन चार घंटों में ये कुछ नीजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 89 करोड़ की परियोजना में जिले स्थित कई सड़कों का भी शिल्‍यांस करेंगे। 


मंच पर ये रहे मौजूद 



डीप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कार्यक्रम स्‍थल पर दो बजे पहुंच गए। इस बीच इस मंच पर इनके साथ उप मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया, मंत्री कपिलदेव और मंत्री अनिल शर्मा भी पहुंचे हुए थे। मंच भी भव्‍य तरीके से सजाया हुआ था। मंच पर लगे रंग-बिरंग के फूल मंच की शोभा बढ़ा रहा था। इधर, मंच के सामने लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई थी। लगभग दो-दो मीटर पर कुर्सियां भी लगाई गईं थी। 


सुरक्षा के कड़े इंतजाम 



डीप्‍टी सीएम के आने से पहले ही सुरक्षा के मद्देनजर सभी व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त कर ली गई थी। अधिकारियों ने डीप्‍टी सीएम के आने से पहले ही सभी व्‍यवस्‍थाओं की जांच-पड़ताल कर ली थी। डीएम और एसएसपी ने भी कार्यक्रम स्‍थल का दौरा किया था। इस बीच में कार्यक्रम की सभी तैयारियों का भी जायजा लिया था। 


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image