ब्रेकिंग न्यूज़ -सिंगरौली में अपनी पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी बृजेश केवट को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो चीफ- ज्ञात हो की कल सासन पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बसौड़ा में बृजेश केवट पिता स्व. धनेशर केवट, उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी ग्राम बसौड़ा ने अंधविश्वास के वशीभूत हो कर अपनी ही पत्नी की बलि देकर हत्या कर दी थी। हत्या के पश्चात शव को घर मे ही पूजा वाले स्थान पर जमीन में गाड़ दिया था। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेन्डे, कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय आदि ने घटना स्थल पर पहुंच कर हत्या सम्बन्धित जांच शुरु कर दी थी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने तत्काल आरोपी को पकड़ने हेतु टीम गठित की थी।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार काफी मशक्कत के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर ही हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।