बलिदान दिवस पर याद किए गए जतीन्द्रनाथ दास
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद अपने अनशन के बल पर ब्रिटानिया हुकूमत के दांत खट्टे करने वाले अमर क्रान्तिकारी जतीन्द्रनाथ दास के 91वें बलिदान दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन के बैनर तले याद करते हुए श्रद्धा अर्पित किये गये। नुनहाई स्थित संस्था कार्यालय पर हुए इस आयोजन में महामंत्री ने क्रान्तिकारी जतीन्द्रनाथ दास के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला और कहा कि अपनी 25 वर्ष की छोटी सी आयु में ही उन्होंने भारतीयों के दिलों में ऐसी चिंगारी जलाई कि वह लावा बन गई और अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा।
चन्द्रप्रकाश दीक्षित ने कहा कि अंग्रेजों के क्रूर रवैय के विरोध में अनशन करने वाले जतीन्द्रनाथ दास को अनशन तुड़वाने के लिए 63 दिन लाहौर की जेल में रखा गया और काफी प्रयास किये गये कि अनशन टूट जाये लेकिन जतीन्द्र का हौसला नहीं टूटा और अंग्रेज उनका अनशन नहीं तुड़वा पाये। जतीन्द्रनाथ दास ने बम बनाने की विधि को बच्चे-बच्चे तक पहुंचाने का काम किया। जिससे ब्रिटिश हुकूमत हिल गई। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके पदचिन्हों पर चलना होगा और देश की आजादी को बचाना होगा। इस अवसर पर अरविन्द शुक्ला, सचिन दीक्षित, शिशिर दीक्षित, नैना दीक्षित, सुमन, दिलीप कश्यप आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।