तमंचा कारतूस लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद। तमंचा व कारतूस लेकर घूम रहे एक युवक को शहर कोतवाली की चौकी नखास के प्रभारी ने देर रात पकड लिया। पुलिस ने उसके विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। चौकी प्रभारी नखास बलराज भाटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर उन्होने अपनी टीम के साथ मोहल्ला सलामत खां के पास देशी शराब के ठेके के पास से अभिषेक पुत्र राधेश्याम को पकडा है। उसकसी तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने देर रात की अभिषेक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया। आज उसे पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं पांचाल घाट चैकी प्रभारी जेपी शर्मा ने बीती रात अपने सिपाहियों के साथ मिलकर एक युवक को देर रात पकड़ा है। युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पकड़े गये युवक ने अपना नाम विवेक पुत्र राकेश निवासी पांचाल घाट बताया है। विवेक का भी पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया। शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डे ने बताया कि यह अभियान अनवरत रूप से जारी रहेगा।