स्थगन आदेश बदलवाने के लिए पटवारी ने मांगी रिश्वत, रीवा लोकायुक्त ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करना शर्मा
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- रीवा लोकायुक्त पुलिस ने चितरंगी तहसील के खिरवा हल्का पटवारी राम सजीवन पनिका को 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त की कार्यवाही की जानकारी देते हुए लोकायुक्त निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि फरियादी मान प्रताप साहू के पिता द्वारा शासकीय भूमि पर मकान निर्माण किया जा रहा था, जिस पर स्थगन आदेश जारी हुआ था। जिसे खारिज़ कराने के लिए हल्का पटवारी राम सजीवन पनिका ने 30 हजार रुपये की मांग की थी। फरियादी रिकॉर्डिंग के दौरान 10 हजार पटवारी को पहले ही दे दिए थे। इस मामले में फरियादी द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की गई थी। जिसके बाद लोकायुक्त निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर एवं डोमेन सिंह मारवी की अगुवाई में 17 सदस्य टीम ने सिंगरौली पहुंचकर मामले की तहकीकात की। इसके बाद दूसरी किस्त के रूप में 20 हजार के लिए खिरवा गांव का चयन किया गया और खिरवा तिराहे पर रिश्वत लेते पटवारी राम सजीवन पनिका को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।