सिंगरौली जिले मुआवजा पाते ही ट्रैक्टर से बाईक घसीटते पकडा़या आदिवासी किसान
रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) जिला ब्यूरो कार्यालय न्यूज
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज- रजमिलान अमिलिया रोड पर पुनर्वास के बदले मोटी रकम पाने वाले आदिवासी परिवार के लोगों ने दिनों नशे में धुत्त होकर ताव ताव में ट्रैक्टर खरीदा एवं मोटरसाइकिल को टोचन में बांधकर घसीटते हुए अपने गांव के ओर भाग रहे थे जिनकी घेराबंदी करते हुए पुलिस जवानों द्वारा लंबा नजराना वसूलने का वाकया देखने सुनने को मिला है
माडा़ थाना अंतर्गत बंधौरा रोड पर बीते 29 जुलाई कि शाम हुए इस वाकये में कई चिंताजनक एवं व्यंगात्मक पहलू सामने आए हैं हासिल जानकारी के मुताबिक लंघाडोल थाना क्षेत्र के झलरी निवासी आदिवासी परिवार के चार युवक किसी के बहकावे में आकर जिला मुख्यालय बैढ़न में ट्रैक्टर खरीदा और पार्टी मनाते हुए दम भर शराब पिया तदुपरांत वापस रजमिलान बाजार पहुंचकर पुनः छक कर शराब पी और मोटरसाइकिल चलाना उनके वश में नहीं रह गया लिहाजा एक रस्से से मोटरसाइकिल को ट्रैक्टर में बांध के दिया और घसीटते हुए तेज रफ्तार में गंतव्य की ओर रवाना हुए
मामले कि सूचना मिलते ही बंधौरा चौकी में तैनात पुलिस जवान पहुंच कर नशे में धुत आदिवासियों को चमकाया धमकाया मौके पर यूवकों ने अपने आप को करोड़ों में खेलने कि बात कहते हुए ताव ताव में मोटी रकम पेश कर दी और मोटरसाइकिल चौकी में छोड़कर ट्रैक्टर से रवाना हो गए
छले जा रहे अशिक्षित और आदिवासी
खेतिहर मेहनतकश किसान मजदूर परिवारों को जमीन के एवज में मिलने वाली मोटी रकम जैसे तैसे खत्म होती जा रही है तथा नरकीय जीवन जीने के लिए अग्रसर हो रहे हैं इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ठोस हल निकालने के लिए प्रयास करना चाहिए
दिखावा है पुनर्वास नीति,,!! जमीन के बदले में एकमुश्त रकम देकर किसानों से पीछा छुड़ाने वाली कंपनियों के ऊपर कोई लगाम नहीं है लिहाजा जब तक जेब में रुपया रहा खाया पिया उड़ाया और फिर इनकी बद से बदतर हालत होती जा रही है इस संबंध में जानकारों का मानना है कि मेहनतकश मजदूर अशिक्षित अनुसूचित जाति जनजाति के परिवारों को उस राशि का सदुपयोग सुरक्षा एवं पेशे के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने प्रशिक्षण उपरांत ही विस्थापन होना उचित है