सीडीओ ने कोविड-19 कंट्रोल कक्ष का किया औचक निरीक्षण
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद। जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। जिससे मरीजों को होमआइसोलेट किया जा रहा है जिसको लेकर आज मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने एकीकृत कोविड कंट्रोल कक्ष का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडिओं को 135 केस होमआइसोलेट एंव सामान्य बताये गये। इस मौके पर सीडीओ ने निर्देशित किया कि होम आईसोलेट मरीजों को दिन में दो बार फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लें। अगर किसी मरीज को समस्या होती है तो उसे तत्काल अस्पताल भेजा जाए।
मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पेंसिया ने एकीकृत कोविड कंट्रोल कक्ष का गहनता से निरीक्षण किया। इसमें सीडीओ ने निर्देशित किया कि जो मरीज होमआईसोलेट हैैं उन्हें भगवान भरोसे न छोड़ें बल्कि होम आईसोलेट मरीजों को दिन में दो बार फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लें। यदि होम आइसोलेट में कोई समस्या होती है तो मरीज को तत्काल अस्पताल में भेजा जाये। ढिलाई बरतने वालों से कड़ाई से निपटा जायेगा।