सनसनी खेज हत्या का खुलासा ,सिंगरौली जिले के जनपद बैढन के अंतर्गत अमिलवान गांव का है मामला 

सनसनी खेज हत्या का खुलासा ,सिंगरौली जिले के जनपद बैढन के अंतर्गत अमिलवान गांव का है मामला 


 संवाददाता-संदीप शाहवाल माडा सिंगरौली -9754224562



जनपद सिंगरौलीर मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- सिंगरौली जिले के माडा थाना अंतर्गत अमिलवान गांव में दिनांक 24 अगस्त 2020 को सूचना मिली कि रामानुग्रह प्रजापति को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने पीसीसी रोड में विजय सिंह खैरवार उर्फ पप्पू खैरवार ने सिर में डंडा से मारकर हत्या कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एफ एस एल डॉक्टर सिंगरौली को बुलाया गया वह मृतक की आई चोटों को देखकर शव का पंचनामा तैयार किया गया हत्या का आरोपी मौके से फरार हो गया आरोपी को ढूंढने का अथक प्रयास किया गया लेकिन कोई पता नहीं चल रहा था तब थाना प्रभारी के द्वारा 4 टीमों का गठन किया गया एक टीम में उप.निरी. राकेश राजपूत व दूसरी टीम में परि.उप.निरी. अमन वर्मा वह तीसरी टीम में उप.निरी. बालेंद्र त्यागी एवं चौथी टीम को खुद डी एस पी श्री चंद्रशेखर पांडेय द्वारा किया गया तब चारो टीम मिल करके पर्वतवा पहाड़ी व अमरा पहाड़ी एवं पेड़रावल के जंगल में लगातार सर्च अभियान चलाकर रात दिन ढूंढते रहे और आरोपी चकमा देता रहा तब कुछ पुलिसवालों को वेश बदलकर जंगल तरफ रवाना कर दिया गया तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अमरा के पहाड़ी में गुफा के अंदर छिपा बैठा है तब तीनो टीम द्वारा अमरा के पहाड़ी को चारों तरफ से घेर कर आरोपी विजय सिंह उर्फ पप्पू खैरवार को गिरफ्तार किया गया


इस सनसनीखेज हत्या में आरोपी को पकड़ने के लिए इन सभी की रही महत्वपूर्ण भूमिका


जी हम बता दें इस सनसनीखेज हत्या के खुलासे में थाना प्रभारी माडा डीएसपी चंद्रशेखर पांडेय उप निरीक्षक राकेश कुमार राजपूत उप निरीक्षक बालेंद्र त्यागी परि. उप. निरी. अमन वर्मा स. उ. नि. नरेश सिंह बघेल,स. उ. नि. राजेश सिंह परिहार, स.उ.नि बी. पी. वर्मा, स.उ.नि आर के वर्मा, प्र.आर. भगवान दास प्रजापति, प्र.आ. रमेश प्रसाद, प्र.आ. देवेंद्र पांडेय आरक्षक राहुल सिंह,अनीश सिंह,आलोक चौबे, योगेंद्र पांडेय,अशोक यादव, कौशलेंद्र रावत, अजय यादव, विनय दोहरे,राकेश यादव एवं महिला आरक्षक मांगी सोलंकी,आरक्षक चालक राकेश कुमार एफआर व्ही चालक जगत सिंह, रामचरण पनिका  की सराहनीय  भूमिका रही


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image