राम जन्मभूमि पूजन के साथ ही नगर में शिवसेना व हिजाम द्वारा किया गया यज्ञ
जिला व्यूरो चीफ अनुराग सिंह गंगवार फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद-कायमगंज 5 अगस्त 2020 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राम जन्मभूमि बनाम बाबरी मस्जिद प्रकरण में दिए गए फैसले के बाद राम जन्मभूमि विवाद का अंत हो गया। इसके बाद अयोध्या में चिर परिचित अंदाज के साथ देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने पहुंचकर आज धार्मिक रस्मो रिवाज के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। निर्धारित समय पर भूमि पूजन अयोध्या में होते ही भाजपा व उसके अनुवांशिक संगठन तथा हिंदूवादी राजनीतिक दल शिवसेना आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण के प्रथम सोपान भूमि पूजन की खुशी में जगह जगह हवन आदि का आयोजन कर मंदिर निर्माण कार्य की सफलता के लिए प्रार्थनाएं की। इसी कड़ी में शिवसेना के नगर प्रमुख सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम ने वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर विकास शर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक तथा संदीप कौशल. सागर गुप्ता. बंटी राजपूत. विशाल गुप्ता. के साथ अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान जटवारा रोड स्थित पुरानी गल्ला मंडी में दीप प्रज्वलन कर हवन पूजन करते हुए सभी ने जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगाए। उधर हिंदू जागरण मंच के मंडल प्रभारी प्रदीप सक्सेना ने हिजाम पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ अपने जवाहर गंज स्थित संगठन कार्यालय पर हवन का आयोजन कर मंत्रोचार के बीच आहुतियां देते हुए। भूमि पूजन पर खुशी व्यक्त की _इस अवसर पर मंडल प्रभारी सक्सेना ने कहा कि बरसों की तपस्या के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग भगवान श्री राम की ही कृपा से प्रशस्त हुआ है।