प्रधान की दबंगई, मारपीट कर लगाई झोपडियों में आग, पुलिस नही कर रही दबंग प्रधान पर कार्यवाही

प्रधान की दबंगई, मारपीट कर लगाई झोपडियों में आग,पुलिस नही कर रही दबंग प्रधान पर कार्यवाही


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



पीडित परिवार उच्चाधिकारियों को दे चुका प्रार्थना पत्र, दबंग प्रधान पर कार्यवाही नही कर रही पुलिस, पीडित परिवार परेशान


जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश  रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद। प्रधान की दबंगई से पीडित परिवार भयजदा बना हुआ है। बीते दिनों प्रधान ने पीडित व उसके परिजनों के साथ मारपीट कर उसकी झोपडियों में आग लगा दी थी। जिसका पीडित ने थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है। आरोप है कि प्रधान जानमाल की धमकी दे रहा है। आज पीडितों ने पुलिस कप्तान को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
विवरण के अनुसार थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम श्योगनपुर निवासी लटूरी सिंह पुत्र मुन्नू सिंह ने एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम प्रधान ब्रज किशोर उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र सोनेलाल निवासी प्रेम नगर अपराधी किस्म का व्यक्ति है। वह एक शातिर, दबंग और भूमाफिया भी है। दबंगई के चलते वह 20 वर्षो से प्रधान पर पर काबिज है। वह लोगांे को पुलिस से सांठगांठ कर झूटे मुकदमंे में फंसाता है और फिर उनसे धन उगाही करता है। उसके साथ में नाजायज असलहों से लैस होकर उसके साथी चलते है। बीते 6 अगस्त को प्रधान धर्मेन्द्र उसके साथी लखमी पुत्र सुखलाल, पप्पू पुत्र दयाराम, बाॅबी पुत्र लखमी व दो अज्ञात लोगों ने गांव के लटूरी जाटव पुत्र मुन्नू सिंह की पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट की थी। विरोध करने पर दबंगों ने उनकी झोपडियों में आग लगा दी थी। जिसकी पीडित ने थाने में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्व मुकामद भी दर्ज किया था। लेकिन अभी तक पुलिस ने उसकी व उसके साथियों की गिरफ्तारी नही की है। थक हार कर आज फिर पीडित ने पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार मिश्र को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image