फर्रुखाबाद मे फर्जी चालान करनें पर चौकी इंचार्ज को 13 लाख रूपये का नोटिस
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद: मास्क लगा होनें के बाद भी मास्क में चालान करने के मामले में चौकी इंचार्ज को 13 लाख रूपये का नोटिस भेजा गया है|
शहर के मोहल्ला बाग़कूंचा निवासी सुरेन्द्र पाण्डेय ने शहर कोतवाली के घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज बलराज भाटी को 13,12,200 रूपये का नोटिस अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के द्वारा भेजा है| जिसमे सुरेन्द्र पाण्डेय नें कहा है कि 25 जुलाई को वह साहबगंज चौराहे से गुजर रहे थे| उसी दौरान चेकिंग कर रहे चौकी इंचार्ज बलराज भाटी नें सुरेन्द्र को रोंक लिया| वह हेलमेट भी लगाये थे और मास्क भी लगा था| बाइक के कागजात भी कानूनी तौर पर दुरस्त थे| इसके बाद भी अधिकारी के सामने अपनी पीठ थपथपाने के चलते उन्होंने मास्क में जुर्माना कर दिया और 100 रूपये शमन शुल्क भी बसूला और अभद्रता भी की|
अधिवक्ता ने नोटिस में कहा की पुलिस के इस कृत्य से सुरेन्द्र मानसिक क्लेश हुआ| जिसका उसको इलाज भी कराना पड़ा| जिससे आर्थिक क्षति भी हुई| अधिवक्ता ने नोटिस में हिदायत दी है कि नोटिस प्राप्ति के 60 दिनों के भीतर आर्थिक नुकसान के बदले में 13 लाख 12 हजार, 200 रूपये अदा करें| इसके साथ ही लिखित और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे| यदि यह नही होता है तो फिर न्यायालय के समक्ष दंडनीय वाद लायें जायेंगे|