पटेल पार्क की दुर्दशा पर गुस्साये राज्य मंत्री, दिये तत्काल सुन्दरीकरण कराने का निर्देश

पटेल पार्क की दुर्दशा पर गुस्साये राज्य मंत्री, दिये तत्काल सुन्दरीकरण कराने का निर्देश


संवाददाता सचिन यादव



अशोक कटियार की अगुवाई में नगर विकास राज्य मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल,ईओ से की फोन पर बात


फर्रुखाबाद। नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने सरदार पटेल पार्क फरूखाबाद के सुन्दरीकरण व समुचित सफाई का आदेश ईओ रविन्द्र कुमार को दिए हैं, उन्होने शासन की नीति अनुसार अभी तक पटेल पार्क का समुचित विकास न होने पर नाराजगी जाहिर की है।
भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष अशोक कटियार के साथ सरदार पटेल युवा वाहिनी के अध्यक्ष शरद कटियार, अंशुल कटियार, शिवानंद गुप्ता, धर्मेद्र गुप्ता, मदारी गंगवार शशांक कटियार,अरविंद राजपूत सचिन,पवन कटियार आदि ने राज्य मंत्री से मिलकर पटेल पार्क का बसपाई चेयरमैन द्वारा कोई भी विकास न कराये जाने की शिकायत की। भाजपा नेता अशोक कटियार ने कहा कि पांच सितम्बर को बीते साल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी जी से पटेल पार्क का समुचित विकास करने के लिए पत्र दिया था, जिस पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को पार्क के समुचित विकास के आदेश दिये, इसके बाद भी कोई काम नहीं हुआ, पटेल प्रतिमा के आसपास जलभराव व गंदगी के कारण प्रतिमा तक पहुंचना भी मुश्किल है। दस साल के कार्यकाल में पटेल पार्क में कोई काम चेयरमैन ने नहीं कराया, जन भावनाये आहत है और सरकार की छवि खराब हो रही है। अशोक कटियार ने कहा कि मर्यादा व धैर्य की अपनी सीमा है यदि बसपाई मानसिकता के चलते शहर के इकलौते पटेल पार्क का समुचित विकास नही हुआ तो कार्यकर्ता शांत नहीं बैठेेंगे।
भाजपा नेता अशोक कटियार ने बताया कि वे प्रतिनिधि मंडल के साथ गत दिवस लखनऊ में नगर विकास मंत्री से मिले और पटेल पार्क की दुर्दशा से उन्हें अवगत कराया। लखनऊ से लौटने के बाद श्री कटियार ने बताया कि गुस्साये राज्य मंत्री ने ईओ नगर पालिका से तुरन्त फोन पर बात की और सुन्दरीकरण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस बाबत एक दो दिन में लिखित सरकारी निर्देश भी नगर पालिका को प्राप्त हो जायेंगे।धमेन्द्र कटियार, मदारी गंगवार, अंशुल गंगवार, शिवानन्द गुप्ता, शरद कटियार आदि प्रतिनिधि मंडल में रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
जौनपुर-मनीष कुमार जौनपुर के नए जिलाधिकारी हुए, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर चित्रकूट बने
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image