नोएडा फेस 3 थाना पुलिस ने वाहन चोर दबोचा दो मौके से फरार
रिर्टन विश्वकाशी व्यूरो न्यूज ( अंकित मलिक )
नोएडा थाना फेस 3 पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा वाहन चोर कब्जे से 2 कंटेनर चोरी के बरामद भेजा जेल
गौतम बुद्ध नगर रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- नोएडा थाना फेज 3 पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि शनिवार की देर शाम पुलिस एजेएम कट छिजारसी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक कंटेनर को लेकर एक वाहन चोर आ रहा है पुलिस ने मुस्तैदी के साथ वाहन चोर की तलाश शुरू कर दी कुछ देर बाद ही एक कंटेनर आईसर नंबर यूपी 16 ईटी 2184 कंटेनर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर धर दबोचा दो चोर मौके से भाग निकले जिनका पुलिस टीम ने पीछा किया कंटेनर चालक को थाने में लाकर पूछताछ की गई पकड़े गए चोर ने अपना नाम असलम पुत्र शकूर अहमद निवासी सिरसी देहात थाना नखासा जनपद संभल बताया फरार साथियों के नाम वकील पुत्र शराफत निवासी सिरसी देहात थाना नखासा जनपद संभल व मुल्ला बताया चोर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किया गया सीज शुदा कैंटर नंबर यूपी 38 टी 4230 बरामद किया गया पुलिस ने पकड़े गए चोर को पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया